Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (संयुक्त मोर्चा) राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी के आह्वान पर शुक्रवार को एक विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। रैली अवंतिका रोड़ से इंदिरा चौक से होते हुए नेशनल हाईवे अल्लीपुर चौपला पहुंच कर किसान सभा में परिवर्तित हो गई। सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि निजी औद्योगिक फैक्ट्रियों में स्थानीय युवाओं को रोज़गार दिए जाने का मुद्दा उठाया।
नरेश चौधरी ने कहा कि एक तरफ सरकार बिजली मुफ़्त देने की घोषणा करती है तो वहीं दूसरी ओर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालत में मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे। एमएसपी दिए जाने से पहले एमएसपी लीगल गारंटी कानून बनाया जाना चाहिए। पुलिस थाने व तहसीलों में भृष्टाचार तथा किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नरेश चौधरी ने कहा कि अमरोहा जनपद ख़ासतौर से मंडी धनौरा तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए। जिससे फसल बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हरियाणा की तर्ज़ पर जून, जुलाई, अगस्त माह में ख़रीफ फसलों पर प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस दिए जाने की सरकार से मांग की गई। इस अवसर पर किसानों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम भगतसिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर को सौंपा गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय वीर सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि चौधरी,युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कामिल चौधरी, दिनेश प्रजापति, गुरुवरन सिंह, मंजीत चौधरी, शीशपाल सिंह,चंद्रपाल सिंह, रामोतार सिंह, सीमा चौधरी,जगपाल सिंह, सुधीर,सलमान, मुनित, मुनेंद्र,रोहित, हिमांशु वर्मा, नितिन प्रजापति , दीपक चौधरी, आरिफ, अली, शाद, कुसुमलता, अनिल, विवेक, प्रशांत, गुरमीत, के आलावा भारी संख्या मे किसान मौजूद रहे।