Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा में शनिवार की शाम को लखनऊ से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के 12 डिब्बे डिरेल हो गई। अचानक तेज धमाके से लोग सहम गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों को बीच रास्ते मे रुकवाया गया।
हादसा शनिवार की शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक कल्याणपुर फाटक के समीप हुआ। एक मालगाड़ी लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। अचानक तेज धमाके के साथ मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नही हुई। हादसे की सूचना पर रेल अफसरों में हड़कंप मच गया। तुरंत मौके की ओर रवाना हो गए। मौके पर पहुंचे कई अधिकारी जांच में जुटे हैं।
बताया जा रहा कि मालगाड़ी के 12 डिब्बे डिरेल हुए। मालगाड़ी बेपटरी होने से लखनऊ- दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह ठप हो गया। आसपास के स्टेशन अधीक्षकों को हादसे की सूचना देकर ट्रेनों को बीच रास्ते रुकवाया गया है। रेलवे अधिकारी घटना की जांच पड़ताल के साथ ही ठप रेलवे ट्रैक को सुचारू कराने की कोशिश में जुटे हैं।
घटना को लेकर अमरोहा रेलवे स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस वजह से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया हैं। साथ ही कई ट्रेनों को रास्ते में ही रुकवाया गया है। रेलवे अफसर मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं।