इकरामुद्दीन मलिक
Time Report Gajraula : सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद गजरौला की अध्यक्ष राजेंद्री उर्फ उमा देवी एवं अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला द्वारा गौशाला में जाकर गौ पूजा की। साथ ही गौ माताओं को चारा एवं गुड़ खिलाकर पुष्प वर्षा की गई।
चेयरमैन ने गौ माता का पूजन कर गौ माता की आरती भी की। इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी एवं लेखाकार आदेश कुमार अग्रवाल, लिपिक वंदना अग्रवाल, लिपिक ललित कुमार, गौरव प्रजापति, रविंद्र सिंह, अक्षय शुक्ला, शुभम सिंघल, विभोर जिंदल, ओम प्रकाश सिंह, अनुज कुमार, गौरव कुमार, सफाई नायक जयचंद, गौतम कुमार, महेश चंद, मुनेश कुमार, रामपाल व्यास, सुमित कुमार, कपिल भटनागर, अजय सागर, पंडित हर्ष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
.