Time Report Amroha : अमरोहा के फंदेड़ी सादात में 10 मोहर्रम आशूरा को कर्बला के शहीदों की याद में ताजिए बरामद किए गए। इस दौरान अजादारों ने जंजीरों का मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया। या हुसैन या हुसैन की फिजाओं के साथ माहौल गमगीन हो गया। देर रात को ताजियों का जुलूस निकाले जाने के बाद कर्बला में दफ्न कर दिए गए।
गांव में अलग अलग इमामबाड़ों से कुल चार ताजिए बरामद हुए। जिनमें इमाम बारगाह जेनबिया से अंजुमने अब्बासिया ने पहला ताज़िया उठाया उसके बाद दूसरा ताज़िया इमामबारगाह पधान हुसैन बक्श से व तीसरा ताज़िया इमाम बारगाह बड़े मियां व चौथा ताज़िया इमाम बारगाह मियांजी निसार अली रईस से उठाया गया।
फंदेड़ी में ताजियों का जुलूस अलग अलग इमामबाड़ों से मैन बाजार पहुंचा। जहां अजादारों ने सीनाजनी व जंजीरों का मातम किया। जंजीरों का मातम कर अजादार लहूलुहान हो गए। जिसके बाद फिजाओं में या हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंजने लगी। हैदर फन्देड़ीवी, मो. फरहान, सरकार आलम, साहिल ने नौहाख्वानी की। अज़ादार नोहा पढ़ते हुए व सिर पीटते हुवे कर्बला पहुंचे, जहां पहुंच कर आज़दारों ने ताजियों को दफ़न कर दिया।
इस मौके पर मनव्वर अली, मोहम्मद हैदर, निसार हुसैन, मोमिन अख्तर, अली इमाम, माजिद हुसैन, मो नक़ी हैदर, ज़री हैदर, हुसैन अली, मेहशर, तहज़ीबूल, खिसाल मेंहदी, जीशान हैदर, फाजिल उर्फ कक्कू प्रधान, आमिर रजा जैदी, अम्मार हैदर, जहूर हैदर, दिलशाद अली आदि उपस्थित रहे