Time Report Amroha : बिजनौर के नूरपुर में हुए सड़क हादसे में अमरोहा के मिठनपुर गांव निवासी दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। मृतकों में दादा-पोते शामिल है। सभी पिकअप गाड़ी से सब्जी बेचने धामपुर जा रहे थे। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
चांदपुर तिराहे पर हुआ हादसा
अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव मिठनपुरा निवासी भूदेव सिंह किसान है। वह शुक्रवार की तड़के गांव के अन्य तीन लोगों के साथ पिकअप गाड़ी में सब्जी लादकर धामपुर मंडी जा रही थे। सुबह करीब साढ़े बजे जैसे ही उनकी गाड़ी नूरपुर से पहले चांदपुर तिराहे पर पहुंची सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भूदेव 65 वर्ष व उनका15 वर्षीय पौत्र मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर गांव में मचा हड़कंप
जबकि पिकअप में सवार गांव के ही धीरज, महेंद्र व खेमचंद गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। ग्राम प्रधान देवेंद्र सैनी ने बताया कि मृतक पिता पुत्र उनकी फैमली के ही सदस्य है। मनीष
दसवीं का छात्र था मनीष
सड़क हादसे में दादा के साथ पौत्र की भी मौत हो गई। मृतक मनीष हाईस्कूल का छात्र था। मंडी धनौरा के गांधी इंटर कालेज में पढ़ता था। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि मनीष पढ़ने में बहुत होनहार था। वह एनसीसी का भी छात्र था। गर्मियों की छुट्टी के चलते स्कूल-कालेज बंद है। छुट्टियों में वह दादा के साथ किसानी में हाथ बंटाता था। इसलिए सब्जी बेचने जिद कर दादा के साथ गया था।
हादसे में दादा-पौत्र की मौत के बाद हर कोई गमजदा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद बिजनौर से देरशाम तक घर पहुंचेंगे। इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।