Time Report Amroha : अमरोहा में शुक्रवार की सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। धमाकों की आवाज से हड़कंप मच गया। सूचना पर एसडीएम व पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। बुरी तरह झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में तीन महिलाएं और एक पुरुष लगभग 90 प्रतिशत तक झुलस गए। जिन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल अधिकारी मौके पर है और मामले की जांच में जुटे हैं।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट आया सामने
हादसा अमरोहा ज़िले के रजबपुर थाना इलाके के गांव सुदनपुर गांव में हुआ। बताया जाता है कि यहां हाजी नसीम अहमद के गोदाम में कामरान पुत्र इरफान आतिशबाजी का कारखाना चलाता है। कामरान के 4 भाई और गांव के 6 से 7 लोग भी पटाखा फैक्ट्री में काम करते हैं। शुक्रवार सुबह हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया और गांव के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
धमाकों से दहला आसपास का इलाका
घटना की सूचना पाकर एसडीएम और सीओ समेत कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जिला अस्पताल से घायल रीता, अनिता, भोला और ममता की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रजबपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस घटना में चार मजदूर झुलसे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।