Time Report Gaziabad : यूपी के गाजियाबाद में निवाड़ी थाना क्षेत्र के खिंदौड़ा गांव में शुक्रवार की देर रात को आम के बाग में सिंचाई को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने बाग की रखवाली कर रहे पिता और उसके 2 बेटों को गोली मार दी। घटना में पिता और एक बेटे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा जिंदगी मौत से अस्पताल में जूझ रहा है।
घटना के बाद दबंगों ने दोनों के शवों को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बेटे के शव को देर रात ही बरामद कर लिया। जबकि पिता के शव को शनिवार सुबह बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना दो समुदायों से जुड़ी होने के कारण गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों की शवों का पोस्टमार्टम कराने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने बामुश्किल शव को छीनकर पोस्टमार्टम को भेजा। ग्रामीण शवों को मेरठ हाइवे पर रख रोड जाम करने की तैयारी में थे।
मृतकों ने ठेके पर ले रखा था आम का बाग
मेरठ के थाना जानी के धौलड़ी निवासी 60 वर्षीय पप्पू का परिवार आम के बाग ठेके पर लेता है। उन्होंने निवाड़ी के गांव खिंदौड़ा में आम के बाग ठेके पर ले रखे हैं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 11 बजे पप्पू अपने बेटों 25 वर्षीय राजा और चांद के साथ एक बाग से दूसरे बाग जा रहा था। इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
पप्पू और राजा के शव नहर से बरामद कर लिए गए हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल चांद को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात पानी को लेकर ग्रामीणों में विवाद हुआ था। पहले तो किसी तरह मामला शांत हो गया। इसके बाद देर रात वारदात को अंजाम दिया गया।
गुस्साई भीड़ ने सड़क की जाम
घटना की खबर से लोगों में गुस्सा भड़क गया। शनिवार सुबह गांव धौलड़ी से बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर निवाड़ी थाने पहुंचे और हंगामा किया। गुस्साई भीड़ ने गंग नहर पटरी मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर एडीसीपी दिनेश कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
हत्याकांड में इनके नाम आए सामने
हत्याकांड में सुधीर त्यागी, बिट्टू त्यागी और दीपक त्यागी के नाम सामने आए है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को कई टीमें बनाई गई है। पुलिस हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार का दावा कर रही है।