Time Report Amroha : बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आगामी ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर शहर व कस्बों में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के जिम्मेदार अफसरों सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने एक एक-एक करके जिले से आए हुए मुस्लिम कमेटी के सदस्यों से सुझाव लिए।जिलाधिकारी ने अधिनिस्थो को निर्देश दिए कि शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये और उनसे कड़ाई से निपटा जाये। ईद का त्यौहार आपसी भाईचार और प्रेम सौहार्द के साथ निपटाया जाए कहीं पर किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो यह सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें।
खुले में न फेंके अवशेष
डीएम ने कहा कि जानवरों की कुर्बानी तय नियत स्थान पर ही हो। कुर्बानी के बाद अवशेषों को खुले व नालियों में बाहर न फेंके। कुर्बानी के बाद अवशेषों को जमीन में गड्ढा खोदकर दबाए। ताकि किसी को परेशानी न हों। एसडीएम व नगर पालिका अफसर इस पर सख्ती से अमल कराएं।
निर्बाध रूप से सुचारू हो बिजली आपूर्ति
डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत को अभियान चलाकर ढीले और जर्जर तारों की मरम्मत कराकर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। कहा कि अतरिक्त ट्रांसफॉर्मर प्रेत्यक विद्युत केंद्र में रहना चाहिये। साथ ही एक कंट्रोल रूम बना लिया जाए जिसमें 24 घंटे स्टाफ की तैनाती रहे। अगर कही कोई दिक्कत है तो पहले से ही ठीक कर लिया जाए
गांवों में कराएं सफाई व्यवस्था दुरुस्त
डीएम राजेश कुमार त्यागी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण इलाकों में होने वाली कुर्बानी स्थलों की साफ-सफाई कराने व कुर्बानी अवशेष के निस्तारण के बेहतर इन्तजाम कराये जाने के निर्देश। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका व नगर पंचायत यह सुनिश्चित करे कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशु बाहर न दिखाई दे।
एसपी बोले, कुर्बानी की फोटो न करे शेयर
एसपी अनुपम सिंह ने कहा कि पूर्व त्यौहारों की तरह ईदुल अजहा का त्यौहार भी आपसी भाई-चारे एवं आपसी सहयोग के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि ईद को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं। परम्परा का मान सभी लोग रखेंगे हम पूरी तरह से सकुशल ईद को निपटाने के लिए कटिबद्ध हैं। कहा कि कुर्बानी का अवशेष बाहर न फेका जाय नाली में न बहाया जाए, चिन्हित स्थल पर ही डाला जाए। सड़क पर कही नमाज न पढ़ी जाए सोशल मीडिया में कोई आपत्ति जनक वीडियो फोटो व अफवाह न डाली जाए।
इस अवसर पर अपर जिला जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, उपजिलाधिकारी अमरोहा हसनपुर , पुलिस क्षेत्रधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मुस्लिम कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।