वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में बोले- जिला जज, अंग्रेजों के बनाए कानून अपराधियों को देते थे संरक्षण, एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : अमरोहा के गजरौला स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्विद्यालय में स्कूल ऑफ़ लॉ की और से “इम्पोर्टेंस ऑफ़ न्यू क्रिमिनल लॉ- 2023 विषय पर एक दिवसीय राष्टीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये कानूनविदों, जजों एवं विधि विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ प्रोफेसर ने उपस्थित लॉ छात्र-छात्राओं को अभी एक जुलाई 2024 से लागू हुए नये आपराधिक कानूनों की विस्तार से जानकारी देते हुए आज के समय में उनके महत्व को समझाया।

वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के डा. सीवी रमन सभागार में नए आपराधिक कानूनों का महत्व विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का सुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि , मुख्य अतिथि जिला जज जफीर अहमद, प्रतिकुलाधिपति डॉ.राजीव त्यागी, सीजेएम ओमपाल सिंह, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, कानूनविद प्रो. संजीव चड्ढा, मेरठ कॉलेज मेरठ लॉ के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. हरि शंकर राय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जलित करके किया।

वेंकटेश्वरा

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि एचजेएस जिला जज जफीर अहमद ने कहा की अंग्रेजो के बनाये गए पुराने आपराधिक कानून आपराधियो को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ देने वाले एवं पीड़ित भ्रमित कर उसको मिलने वाले न्याय में देरी करने वाले थे। नए आपराधिक कानून आने से पीड़ित को त्वरित न्याय मिलेगा, वही दूसरी और उसका न्यायपालिका में भरोसा और ज्यादा मजबूत होगा।

इस अवसर पर विधि विभाग के डीन डॉ. राजवर्धन, डॉ. श्याम लाल, डॉ. समीर द्विवेदी, अशोक कुमार तथा मुस्कान गंगवार , कुलपति प्रो. डॉ. पीयूष पांडेय, डॉ.राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डा.आशुतोष सिंह, प्रो. टी.पी.सिंह, डा०वी०एस० झा, डॉ० नीतू पवार, डॉ.योगेश्वर शर्मा, डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. दिनेश गौतम मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप एवं मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!