अमरोहा में बेकाबू हुई डिप्टी सीएम के रिश्तेदारों की कार, बिजली का पोल तोड़ा, पेड़ को जड़ से उखाड़ा, बड़ा हादसा टला

Time Report Amroha : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि गजरौला-बिजनौर स्टेट हाइवे पर सड़क पर सरपट दौड़ रही एक्सयूवी कार अचानक बेकाबू हो गई। बिजली के पोल व सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

चीख पुकार से जाग उठे लोग
कार में 7 लोग सवार थे। कार में फंसे लोगों को चीख पुकार के बाद बामुश्किल स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ। एक महिला के ही मामूली चोंट आई। कार सवार डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के रिश्तेदार होने की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फैमिली दूसरी कार की व्यवस्था कराकर गंतव्य को रवाना हो गई।

नींद की झपकी बनी हादसे की वजह
हादसा अमरोहा में मंडी धनौरा तहसील के कस्बा चुचैला कलां में अंबेडकर पार्क के निकट हुआ। बताया जाता है कि कानपुर की एक फैमली एक्सयूवी कार से हरिद्वार जा रही थी। रात को करीब तीन बजे जैसे हीे उनकी कार कस्बे में पहुंची, चालक को नींद की झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे रखी बैंच व बिजली के पोल को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई।

अमरोहा बृजेश पाठक

 

हादसा इतना भयानक था कि बिजली का पोल चूर हो गया, पेड़ भी जड़ से उखड़ गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नही हुआ। रुचि नाम की एक महिला के सिर में मामूली चोट आई। कार में सवार लोग प्रदेश में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के रिश्तेदार होने की जानकारी पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल महिला की स्थानीय चिकित्सक के पास मरहम पट्टी कराई। इसके बाद कार में सवार लोग दूसरी गाड़ी से गंतव्य को रवाना हो गए।

पोल टूटने से सप्लाई हुई बंद
जिस वक्त हादसा बिजली की सप्लाई चालू थी। कार ने पहले सड़क किनारे रखी बैंच फिर बिजली को तोड़ते हुए पेड़ से टकराई। बिजली का पोल टूटने से लाइन क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गई। गनीमत रही की बिजली के तार गाड़ी पर नही गिरे और कुछ सेकेंडों में ही सप्लाई बंद हो गई। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद कस्बे की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली कर्मी लाइन को दुरुस्त करने में जुटे थे।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!