अमरोहा के धनौरा में Birthday पार्टी केक खाने से बच्चों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा में जन्म दिन पर Birthday केक खाने से 10 से ज्यादा बच्चों की हालत बिगड़ गई। फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर परिजनों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस व एसडीएम से फोन पर शिकायत दर्ज कराई।

Birthday cake

मंडी धनौरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव सरकड़ा निवासी संजय सिंह ग्राम प्रधान है। मंगलवार को उनके बेटे शिव का जन्म दिन (Birthday) था। संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने मंडी धनौरा के मधुबन नाम के रेस्टोरेंट से बर्थडे केक खरीदा था। बेटे का जन्म दिन मनाने के लिए घर पर परिवार व रिश्तेदारों के बच्चे शामिल हुए।

Birthday cake

बताया जाता है कि केक काटने के बाद बच्चों को परोसा गया। केक खाने के तुरंत बाद एका-एक बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन दौड़े दौड़े बच्चों को नजदीकी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां पता चला बच्चे केक खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। हालत में सुधार होने पर कुछ बच्चों को वहां से घर भेज दिया गया।

अमरोहा के धनौरा में Birthday पार्टी केक खाने से बच्चों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

बेहतर उपचार के लिए शिव पुत्र संजय कुमार, प्रियांशी, कल्पी व तन्वी पुत्रीगण मोहित कुमार को धनौरा के गिल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि परिजनों ने इसकी शिकायत बछरायूं पुलिस व एसडीएम से की है। एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि मामला संज्ञान में है। केक खाकर बच्चे बीमारी होने की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। फूड विभाग को जांच के आदेश दिए है।

खाद्य विभाग की टीम ने भरे नमूने
बर्थ डे केक खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बच्चों की खबर को डिजिटल मीडिया में सुर्खियां बनने पर बुधवार को खाद्य विभाग की टीम मंडी धनौरा पहुंची। यहां पर टीम मधुबन रेस्टोरेंट पहुंची, जहां से केक खरीदा गया था। टीम ने यहां से बर्फी, चॉकलेट और पेड़े के नमूने भरे। खाद्य विभाग के अफसरों ने बताया कि रेस्टोरेंट से तीन नमूने भरे गए है। जिनको जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई होगी।

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!