Time Report Amroha : मंगलवार को डीएम राजेश कुमार त्यागी ने सांसद कंवर सिंह तंवर व क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा के संग अमरोहा के चुचैला कलां में फिजिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ किया। जिसके जरिए जैविक खाद तैयार किया जाएगा। इससे जिले के किसानों को खासा लाभ मिलेगा। साथ ही प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।

चुचैला कलां कस्बे के मनोकामना भूड़ के जंगल में मंगलवार को हवन पूजन के साथ शुभारंभ हुए फिजिकल स्लज प्लांट का कार्य तीन महीने के भीतर पूरा होगा। इस दौरान डीएम राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट से शौचालयों के टैंक से निकलने वाले मल के शोधन के लिए स्थापित किया जा रहा है। इससे जहां प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी, वहीं प्लांट से तैयार होने वाली जैविक खाद का प्रयोग खेतों में किया जाएगा और मल शोधन के बाद निकले पानी से फसलों की सिंचाई भी की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि जो कंपनी काम कर रही है वह पूरे जनपद से मल एकत्र कर यहां पर लाएगी और यहीं पर ट्रीट करेगी। यह प्लांट 3 महीने में तैयार हो जाएगा और कंपनी 3 साल तक प्लांट का संचालन भी करेगी।

सांसद कंवर सिंह तंवर ने कहा कि फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लग जाने से जहां लोगों को एक तरफ खाद और सिंचाई के लिए ट्रीटमेंट किया हुआ पानी मिलेगा। वहीं यह जिले में हमारे पर्यावरण और गंगा मैया को भी साफ सुथरा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। जनपद अमरोहा में यह बहुत बड़ी शुरुआत की गई है यह प्रोजेक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है। सांसद ने कहा कि जनपद की तरक्की के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

क्षेत्रीय विधायक धनौरा राजीव तरारा ने कहा कि आपके जनपद में यह ट्रीटमेंट चुचैला कला में लगाया जा रहा है इसमें आप सब का सहयोग अपेक्षित है सभी लोग सहयोग करें। कहा कि जो शौचालय जनपद के भर जाएंगे उनको खाली करने के लिए स्लज को यहां पर लाया जाएगा और इसे मशीनों द्वारा ट्रीट कर जैविक खाद तैयार की जाएगी। साथ ही साथ निकलने वाले पानी का फसलों की सिंचाई के लिए प्रयोग किया जाएगा। इससे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में बहुत सहयोग मिलेगा।

विधायक ने कहा कि गंगा मैया में जो अनावश्यक मैला गंदा पानी सीधे गंगा में गिराया जा रहा है जिससे गंगा मैया दूषित हो रही है उससे भी निजात मिल सकेगी। कार्यक्रम के पश्चात सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर, विधायक राजीव तरारा, जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने गौशाला का भी निरीक्षण किया और गायों को गुड़ खिलाया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, उप जिला अधिकारी धनौरा चंद्रकाता, जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया, ग्राम प्रधान अदिशा, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष उधम गिल, चीनू सागर मौजूद रहे।

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!