भाकियू शंकर ने हसनपुर में तहसील मुख्यालय पर किया जोरदार धरना- प्रदर्शन, मांगें पूरी नही होने पर चेताया

Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के सैकड़ो कार्यकर्ता शुक्रवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर हसनपुर में एसडीएम कार्यालय पर गरजे। यहां कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसील अफसरों को सौंपा।

भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाज़ी की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि सूबे की योगी सरकार किसान व आम जनता के हित में सराहनीय कार्य कर रही है। किसानों के ट्यूबवेल की बिजली फ्री करने के साथ ही अब घरेलू उपभोगताओं के विद्युत बिलों में एकमुश्त समाधान ओटीएस योजना 15 दिसम्बर से लागू कर दी है।
जिसका हमारा संगठन स्वागत करता है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भ्र्ष्टाचार होने के चलते सभी लोगों को पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि विगत 8 वर्षों में सरकार ने मात्र 55 रुपये गन्ना मूल्य की वृद्धि की है, जिस कारण पश्चिमी यूपी के किसानों में भारी रोष व्याप्त है, चीनी मिलों को चलते हुए आज 57 दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई है।निकटवर्ती राज्य हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार ने पिछले वर्ष के पेराई सत्र में 400 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित कर दिया है। हमारी मांग है कि वर्तमान पेराई सत्र के लिएं यूपी सरकार को कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करना चाहिए।

गन्ना मूल्य केवल चीनी के आधार पर नहीं वरन अन्य सह उत्पाद जैसे एथनॉल बिजली कागज़ आदि से होने वाले लाभ को दृष्टि में रखकर घोषित किया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़कर 10 लाख रुपये किया जाए । जिला अध्यक्ष सतपाल गुर्जर ने कहा कि गन्ने पर भी बड़े शोध की आवश्यकता है साथ ही 0238 गन्ना प्रजाति के विकल्प के तौर पर PB 95 व 11015 गन्ना प्रजाति को स्वीकृत किया जाना किसान हित में आवश्यक है। विधुत विभाग में फैले भ्र्ष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि स्मार्ट विधुत मीटर पहले ही प्रक्षिक्षण में ख़राब साबित हो चुके हैं और हमारा संगठन इन्हें किसी भी कीमत पर लगने नहीं देगा, घरेलू विधुत उपभोक्ताओं के करीब आधे से ज्यादा मीटरों में गड़बड़ी के चलते अधिक बिल दर्शाकर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिसे अभियान चलवाकर तत्काल बदलवाया जाए।

जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि जनपद के समुचित व समग्र विकास के लिएं ट्रामा सेंटर की स्थापना के साथ ही तिगरी धाम में गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए इसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाए , इसके साथ ही यहां पर 10 बेड के एक विधुत शवदाह गृह का भी निर्माण किया जाना आवश्यक है। मंडल सचिव हरि सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश भर के किसानों की खतौनी में दर्ज़ त्रुटियों को अभियान चलाकर सही कराया जाए। जल मिशन योजना में किये जा रहे गड़बड़ घोटाले की जांच कराकर दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम सैनी ने कहा कि छुट्टा व आवारा गौवंशीय पशुओं के द्वारा दुर्घटना में मृतक आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेंगीं तब तक भाकियू शंकर लगातार आंदोलन करता रहेगा।

इस दौरान निजाम प्रधान, चित्रांश चौधरी, राजपाल सैनी, अशोक चौधरी, जरीना रानी, अमीपाल सिंह राकेशरतनपुर सीताराम, शेर सिंह राणा, हैप्पी त्यागी, मदनपाल मनौटा वाले, मोनू चौधरी,भारत राम सैनी, चिरंजीव चौहान, राकेश चौहान, कुलदीप गुर्जर ,धीरज चाहल देवेश चाहल,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!