चंद्रशेखर आजाद (ASP) ने यूपी में उपचुनाव लड़ने के दिए संकेत, 4 सीटों पर बनाए चुनाव प्रभारी

Time Report ब्यूरों : बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट (Nagina Lokasabha Seat) से सांसद चुने गए आजाद समाज पार्टी (ASP) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश में 10 सीटों होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर मैदान में उतरने के संकेत दिए है। उनकी पार्टी एएसपी ने प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए है। जिसके बाद साफ हो गया है कि चंद्रशेखर आजाद ( Chandrashekhar Azad) 27 से पहले उपचुनाव में लोगों की नब्ज को समझेंगे।

इन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी ASP ?
जिन सीटों पर विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए है उनमें गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट, मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट, संभल जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट, अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट शामिल है।

इनको बनाया विधानसभा चुनाव प्रभारी
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर कपिल आजाद, अमित गुर्जर, तालिब चौधरी और मोहम्मद इकबाल को चुनाव प्रभारी बनाया है। मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर अच्छन अंसारी, संजीव सागर, राजेंद्र सिंह गुर्जर, बाबू शराफत अली और पुष्पेंद्र सिंह राना को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर खुर्शीद मंसूरी, नीटू सिंह, दीपक राणा और राकेश मौर्या को चुनाव प्रभारी बनाया है। अलीगढ़ जिले की खैर विस सीट पर चौधरी महेंद्र सिंह, रामगोपाल मानव, विक्की आजाद और मोहम्मद फुरकान नूर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

सांसद चुने जाने के बाद से है खासे उत्साहित है चंद्रशेखर
इन चारों सीटों पर जो मौजूदा विधायक थे, वे हाल ही में सांसद निर्वाचित हो गए हैं। ऐसे में चारों विधानसभा सीटों पर अगले कुछ दिनों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। इसका नोटिफिकेशन कभी भी जारी हो सकता है।
चंद्रशेखर आजाद खुद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से भारी वोटों से जीत कर सांसद बने है। इससे पार्टी और खुद चंद्रशेखर खासे उत्साहित है। वह अब सांसद बनने के बाद पार्टी का विस्तार चाहते है। 2027 के चुनाव से पहले चंद्रशेखर यूपी में पार्टी की पकड़ समझना चाहते है अगर सफलता मिली तो 2027 के लिए उनके लिए बड़ी कामयाबी होगी।

इंडिया गठबंधन को हो सकता नुकसान
आजाद समाज पार्टी (ASP) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद कह चुके है कि वह NDA और INDIA दोनों दलों से गठबंधन नही करूंगा। ऐसे में अगर वह अकेले उपचुनाव लड़ते है तो इंडिया गठबंधन ( India Alliance) खासकर सपा साथ बसपा को खासा नुकसान हो सकता है। चूंकि जिस तरह से वह नगीना से चुनाव जीते है उससे साफ होगा है कि चंद्रशेखर यूपी में सपा-बसपा को नुकसान पहुंचाएंगे।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!