Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डा. राजीव त्यागी ने संस्थान के आधिकारिक प्रतिनिधि मंडल के संग भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से भेंट कर उन्हें आगामी सितंबर माह में होने जा रहे विश्वविद्यालय के “10 वें दीक्षांत समारोह” का निमंत्रण पत्र सौंपा। निमंत्रण को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया।
वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरी के निर्देश पर उनके आधिकारिक प्रतिनिधि एवं वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकूलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भारत सरकार चिराग पासवान से एक शिष्टाचार भेंट की, एवं विश्वविद्यालय द्वारा ऑर्गेनिक फार्मिंग व फूड प्रोसेसिंग की दिशा में चलाया जा रही नवीनतम पाठ्यक्रम और तकनीक की विस्तार से जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने भी डा. राजीव त्यागी को सरकार की तरफ से फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में शैक्षणिक रूप से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विश्वविद्यालय की तरफ से चिराग पासवान को निमंत्रण दिए जाने पर उन्होंने इसको स्वीकार करते हुए आगामी सितंबर माह में विश्वविद्यालय के “दीक्षांत समारोह” में शामिल होने की बात कही ।
इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. जावेद फारुकी, प्रधान सलाहकार प्रोफेसर वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रोफेसर कृष्णकांत दवे, कुलसचिव पीयूष पांडे, राजेश सिंह, दिव्या गिरधर, डॉ योगेश्वर शर्मा, दिनेश गौतम, राजवर्धन सिंह, आशुतोष सिंह, टीपी सिंह, सीपी सिंह, नीतू पवार, अरुण गोस्वामी, मारूफ़ चौधरी, एस एस बघेल, मेरठ परिसर से निदेशक प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि ने बधाइयां प्रेषित की है।