BSNL Recharge Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बीएसएनएल अब लगातार अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है। टेलीकॉम सेक्टर में केवल सरकारी कंपनी BSNL ही एक मात्र विकल्प के तौर पर है। जो सबसे कम कीमत में डेटा प्लान उपलब्ध करा रहा है।
बीएसएनएल के पास एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जिसने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की खुशी उड़ा दी है। आपको बता दें कि बीएसएनएल के पास सस्ते शॉर्ट टर्म प्लान के साथ-साथ लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते और किफायती प्लान भी हैं। बीएसएनएल की लिस्ट में कुछ प्लान ऐसे हैं जिनमें सबसे कम कीमत में 300 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है।
अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी का प्लान चाहते है तो BSNL के पास कई शानदार प्लान है। अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बीएसएनएल ने 797 रुपये का प्लान अपनी लिस्ट में जोड़ा है। इस प्लान में आपको 300 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलेगी।
वहीं इस कीमत पर जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) जैसी बड़ी कंपनियां आपको सिर्फ 84 दिन या 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही हैं, जबकि इसी कीमत पर बीएसएनएल आपको 300 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। साथ ही यूजर्स को भरपूर डेटा भी मिल रहा है।
इतना ही नही 300 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर आप फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। वहीं अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तब भी आपको यह प्लान काफी पसंद आएगा। कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। हालांकि, यह 2GB डेटा प्रतिदिन आपको सिर्फ 60 दिनों के लिए ही मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी आपको 60 दिनों तक हर दिन 100 फ्री SMS भी ऑफर करते है।