अमरोहा में भाकियू शंकर का धरना-प्रदर्शन कल, दर्जनों गांवों में चलाया जनजागरण अभियान

Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू शंकर) के राष्ट्रीय आह्वान पर गुरुवार 11 जुलाई को होने वाले एक दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के द्वारा जिले भर के करीब 50 गावों में जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान किसानों से बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि भाकियू शंकर के द्वारा कल 11 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित अतरासी पुल के नीचे दोपहर दो बजे से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि धरने में देशहित में 2 बच्चों का कानून लागू कराना, एक देश एक शिक्षा, समान नागरिक संहिता के साथ ही किसान समस्याओं व भृष्टाचार को खत्म किए जाने सम्बंधित आदि मांगे रहेंगी। चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि जिले के सरकारी कर्मचारी किसान समस्याओं का समाधान न करके अवैध उगाही व शोषण करने में लगे हुए हैं उनको रोकने का काम भाकियू शंकर के द्वारा किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो यूनियन बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इन गांवों में किया जनसंपर्क व अपील
इस दौरान भाकियू शंकर के जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज धकतोडा, गुलड़िया, खालकपुर, मेहमन्दी, घंसूरपुर, दुर्गुपुर, नारंगपुर, चक बदौनिया, मदीपुरा, लंबिया, रायपुर, गजरौला प्रभुवन,
पीरगढ़, शहबाजपुर, होसंगपुर, चकमजदीपुर, अटेरना, मंजूरपुरा, मंगूपुरा, नैरनी, शकरपुर, जगुवा, मुलकटा, बागडपुर, मिलक, कटाई, पूरनपुर, रसूलपुर गुर्जर, शेखूपुर गुर्जर, नगलिया, शहबाजपुर मिलक, अख्तियारपुर, जगा नगला, नगला ड़ेला, इकौदा, तोफापुर भवानीपुर, जोजखेड़ा, रामनगर, व शकरपुर आदि कई दर्ज़न गांवों में संगठन द्वारा कल होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया।

इस जनसंपर्क में मुख्य रूप से चौधरी नेमपाल सिंह, चौधरी राकेश रतनपुर ,चौधरी जयविन्दर सिंह, सुशील कुमार, जयवीर सिंह, वीरपाल सिंह, होशियार सिंह प्रधान जी, रामपाल सिंह, राजुआ सिंह, डॉ नीपेंद्र सिंह, सचिन, रोहतास, मदन सिंह, विजेंद्र सिंह, फकीरा सिंह, गोविंद प्रधान जी, लाल सिंह, नजीर अली, हर्ष कुमार, राजवीर सिंह, निगम सिंह, इंद्रपाल सिंह, आजाद सिंह, व इकबाल सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!