अमरोहा में भाकियू शंकर का किसानों की मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन, दो बच्चों के कानून का भी उठाया मुद्दा

Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (शंकर) द्वारा नेशनल हाइवे 9 पर स्थित अतरासी पुल के नीचे एक विशाल धरना-प्रर्दशन किया गया। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सहित जिले में सरकारी कर्मचारियों द्वारा जारी भ्रष्टाचार पर अंकुश की मांग की।जनसंख्या नियंत्रण को जरूरी बताते हुए दो बच्चों के कानून पर विशेष जोर दिया गया। विशाल धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में किसानों ने शिरकत की। धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान भाकियू शंकर के द्वारा पीएम के नाम सम्बंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

देश में दो बच्चों का कानून लागू करना बेहद जरूरी
भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि यदि इस देश को गृह युद्ध से बचाना है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून को तत्काल लागू करना होगा। आज हम चाहें जितने भी संसाधन उत्पन्न कर लें लेकिन लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण ये सभी कम पड़ेंगे। इस देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होता है तो हम कभी विकसित देश नहीं बन पाएंगे। इसीलियें देशहित में आवश्यक है कि प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन रोकने के लिएं जनसंख्या नियंत्रण कानून अतिशीघ्र बनाया जाए।

अमरोहा

कानून न मानने वालों की खत्म हो सुविधाएं
भाकियू शंकर संगठन ने जनसंख्या नियंत्रण पर जोर देते हुए कहा कि किसी के भी दो से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए, यदि कोई इस कानून को न माने तो तीसरे बच्चे पर उसके मताधिकार समाप्त कर दिए जाएं ओर सभी सरकारी सुविधाएं खत्म कर दी जाएं। वहीं चौथे बच्चे पर उक्त दम्पत्ति को 10 वर्ष की कारावास व सरकारी कर्मचारियों के दो से अधिक बच्चे होने पर उनकी सरकारी नौकरी समाप्त करते हुए कोई भी प्रमोशन न दिया जाए, ताकि इस देश को भविष्य में आने वाले गृह युद्ध से बचाया जा सके। इसीलियें देशहित- समाजहित में जनसंख्या समाधान कानून , समान नागरिक संहिता कानून, व समान शिक्षा कानून को भी लागू किया जाना आवश्यक है।

विभागों में भ्रष्टाचार पर लगे लगाम
किसानों से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं पर बात करते हुए चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि देश भर में व्याप्त प्रशासनिक स्तरीय तहसील- ब्लॉक- विकास भवन- विद्युत विभाग को भृष्टाचार मुक्त किया जाए।पूर्ववर्ती सरकारों की ही तरह आज भी प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा भृष्टाचार किया जा रहा है, जिस से जनता के बीच मे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। सरकार को इन भृष्टाचारियों पर भी कड़ाई के साथ सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए।

ब्याज सहित मिले बकाया भुगतान
गन्ने का समस्त अवशेष गन्ना मूल्य तत्काल ब्याज़ सहित दिलाते हुए आगामी पेराई सत्र के गन्ना मूल्य निर्धारण सुनिश्चित किया जाए। ऐसी चीनी मिलें जिन्होंने आज तक किसानों का कोई गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है, उनका गन्ना क्षेत्रफल काटकर भुगतान करने वाली चीनी मिलों को दिया जाए। दिल्ली से लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोया टोल नाका नियम विरुद्ध है, नियम अनुसार 60 किलोमीटर के दायरे में दूसरा टोल नहीं बनाया जा सकता है जबकि जोया टोल नाके की दूरी गढ़मुक्तेश्वर टोल नाके से मात्र 32 किलोमीटर है ऐसे में सभी को दुगुना टोल चुकाना पड़ रहा है, इसीलियें जनहित में जोया टोल नाके को समाप्त किया जाए।

मृतकों को मिले 10 लाख का मुआवजा
मुरादाबाद मण्डल में कृषि विभाग के वित्तीय वर्ष 2021-22 में बेलर मशीन निकली थी जिसमें करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ था , इस मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। छुट्टा व आवारा गौवंशीय पशुओं का भी स्थायी समाधान करते हुए इनके द्वारा किये गए हमलों मे मृतक आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

धरना स्थल पर पहुंचे ये अफसर
इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों में एसओसी चकबंदी अमरोहा, तहसीलदार अमरोहा, आईसीडीआई व सेक्रेटरी अमरोहा, डिप्टी सीएमओ अमरोहा , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमरोहा, डीडी एग्रीकल्चर अमरोहा,जीएम प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक आदि के अधिकारी भी शामिल रहे। वहीं यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने भाकियू शंकर संगठन की सभी मांगों को मौके पर ही मान लिया ओर उनके निस्तारण का भरोसा भी दिलाया है।

धरना प्रदर्शन में ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से स्वामी हर मनोज दास प्रदेश संरक्षक, सत्यपाल सिंह जिलाध्यक्ष, चौधरी धर्मवीर सिंह जिला संरक्षक, चौधरी नवलवीर सिंह मंडल अध्यक्ष, विक्रम पवार, प्रमोद नागर सत्यवीर सिंह जयवीर सिंह गुर्जर धीरज सिंहअनिल भटनागर, रीना रानी, शेर सिँह,जगदीश, सुरेश सिंह,ओमवीर सिंहनेमपाल सिंह, चौधरी वीरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, समरपाल सिंह, चमन सिंह, इंद्रपाल सिंह,नवदीप सिंह, यशवीर सिंह,हरदेव सिंह आदि शामिल रहे।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!