अमरोहा कलेक्ट्रेट पर गरज़ी भाकियू शंकर, क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10 लाख तक बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा

Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को किसान क्रेडिट की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किए व बैंकों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अमरोहा कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना-प्रदर्शन व पैदल मार्च निकाला। जमकर नारेबाजी भी की। बाद में मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन डीएम को भी सौंपा।

दोपहर 11 बजे से भारतीय किसान यूनियन (शंकर) का ये धरना-प्रदर्शन चौधरी देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुआ।जिसका संचालन जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह गुर्जर ने किया। वहीं दोपहर एक बजे जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक गजरौला व अमरोहा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डीडी एग्रीकल्चर अमरोहा, नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड अमरोहा से संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किसान समस्याओं को लेकर वार्ता हुई।

भाकियू शंकर

बैंकों में भ्रष्टाचार पर लगें अंकुश
इस दौरान भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसीलियें भृष्टाचार पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाना चाहिए। प्रदेश की यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंकों की 956 शाखाओं के द्वारा किसान क्रेडिट कार्डों अन्य बैंकों के मुकाबले ज़्यादा ब्याज़ वसूला जा रहा है साथ ही तमाम तरह के चार्ज लगाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। जिसे तत्काल बंद किया जाना आवश्यक है।

किसानों के साथ बंद हो सौतेला व्यवहार
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों को बिना किसी गारंटी 20 लाख तक का लोन दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ किसान को लोन देने के नाम पर उसकी करोड़ों की ज़मीन को बंधक बनाया जा रहा है। किसान के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार बंद किया जाना चाह। इस वार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाते में डाला जाएगा।

भाकियू शंकर

जोया टोल अवैध, बंद किया जाए
चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि ब्रजघाट गंगा नदी पर पूर्व निर्मित दो लेन का पुल जोकि मुरादाबाद से दिल्ली दिशा को जाता है वो पूरी तरह से जर्जर हो गया है, अतः उसको पुनः निर्माण कराते हुए थ्री लेन किया जाए। इसके साथ ही ब्रजघाट व जोया टोल प्लाज़ा के बीच की दूरी मात्र 33 किलोमीटर है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग व भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 60 किलोमीटर से पहले दूसरा टोल नहीं हो सकता, इसलिए नियमानुसार जनहित को देखते हुए जोया टोल प्लाज़ा को समाप्त किया जाना चाहिए।

जलालपुर में बनाया जाए स्टेडियम
इसके अलावा रुखालू शाखा में जो एक दिन पहले बैंक मैनेजर ने किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड से 1640 रुपए निकाले थे वह सारे पैसे वापस कर दिए गए हैं संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की गई है जलालपुर में जो जमीन शिक्षा विभाग की है उसे पर स्टेडियम बनाया जाएगा वहीं भाकियू शंकर के प्रतिनिधिमंडल को जिलाधिकारी महोदया ने किसानों की सभी समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाया है।

ये किसान रहें मौजूद
इस दौरान अनिल भटनागर, डा. भाग सिंह, अशोक,सुखबीर भगत, तेजपाल सिंह, हितेश यादव, उमेश पाल सिंह, नरपत सिंह मुखिया, अंकित चौधरी, राकेश धीरज, उदयवीर सिंह, पहलवान शेर सिंह राणा, निसार, बबीता रानी, मनजीत कौर, जॉनी अशोक चौधरी, उषा शर्मा, पूनम सैनी, संगीता, रानी वीरपाल सिंह, विलोकपाल सिंह, देवेंद्र सिंह राजवीर सिंह, नवलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, नेमपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, कपिल, सोनू सिंह, चमन सिंह, नरेश भगत जी, हरपाल प्रधान, विजयपाल सिंह, धीरज सिंह, दीपक गुर्जर,योगेंद्र सिंह, राकेश रतनपुर प्रधान, सुखबीर सिंह सहित आदि किसान मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!