Time Report Amroha : शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के आह्वान पर अमरोहा जनपद की चारों तहसीलों पर संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। किसानों की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निस्तारण की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर मांगों पर जल्द अमल नही किया गया तो भाकियू शंकर 11 जुलाई को आंदोलन करेगी। कार्यकर्ताओं द्वारा सम्बंधित ज्ञापन तहसील अफसरों को सौंपा गया।
शनिवार को अमरोहा जनपद की चारों तहसील नौगावां सादात, धनौरा, हसनपुर व अमरोहा तहसील मुख्यालयों पर भाकियू शंकर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपते हुए उनके तत्काल निस्तारण की मांग की गई है।
देश में लागू हो दो बच्चों का कानून
भाकियू शंकर के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी सत्यवीर सिंह ने कहा कि आज देश हित व समाज हित को देखते हुए जनसंख्या समाधान कानून को लागू किया जाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता कानून व समान शिक्षा कानून को भी सरकार द्वारा लागू किया जाए। जिले भर में प्रशासनिक व कार्मिक स्तर पर भ्रष्टाचार होने के कारण किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
प्रथमा बैंकों में भ्रष्टाचार पर लगाई जाए लगाम
भाकियू शंकर ने जिले की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखाओं द्वारा किसान क्रेडिट कार्डों पर दूसरी बैंकों से ज्यादा ब्याज़ वसूला जा रहा है। नया केसीसी ( KCC) बनवाने के नाम पर जनता से अवैध तरीकों से करोड़ो रूपये वसूले जा रहे हैं जो कि सरासर ग़लत है। जिले की बैंक शाखाओं में घोर भ्रष्टाचार व्याप्त है। 1 लाख 60 हज़ार तक केसीसी पर एनईसी (NEC) चार्ज में किसानों की भूमि को बंधक बनाया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। केसीसी (Kisan Credit Card) बंद होने दशा में भूमि को बंधनमुक्त कराने की ज़िम्मेदारी बैंक की है जो कि नहीं कराई जा रही है। साथ ही सर्विस चार्ज के नाम पर किसानों से जीएसटी ली जा रही है जबकि इसे बैंक को अपने मुनाफ़े से देना चाहिए।
जिला स्तरीय तहसील-ब्लॉक-विकास भवन व विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर तत्काल लगाम लगाई जाए। जनपद भर में चल रहे सभी अवैध अस्पतालों को बंद कराते हुए नकली जीवन रक्षक दवाओं व मिलावटी घी-तेल-दूध के साथ ही कृषि उपयोग में नकली पेस्टिसाइड को भी तत्काल बंद किया जाए।
खतौनी में दर्ज त्रुटियों को शीघ्र किया जाए दूर
आगामी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है जिसमें कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रजघाट से लेकर मुरादाबाद तक सभी अवैध कटों को बंद किया जाना चाहिए। जनपद के समुचित विकास के लिएं ट्रामा सेंटर के साथ अमरोहा विकास प्राधिकरण व जिला सहकारी बैंक बोर्ड का भी गठन किया जाए। किसानों की खतौनी में दर्ज़ हुई त्रुटियों को व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए तत्काल सही कराया जाए। जिले की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों को सही कराते हुए चारों ओर घूम रहे छुट्टा आवारा गौवंशीय पशुओं का भी स्थायी समाधान किया जाए।
समस्याओं का निदान नही हुआ तो 11 जुलाई को धरना प्रदर्शन
साथ ही अधीक्षण अभियंता अमरोहा को बिजनेस प्लान में होने वाले कार्यों की एवज़ में ठेकेदार द्वारा खुश न करने के कारण जनपद के सैकड़ों कार्य रुके हुए हैं। इस पर भी कार्यवाही करते हुए इन अधूरे कार्यों को पूर्ण कराया जाए। अगर इन सभी समस्याओं का 10 जुलाई तक निस्तारण नहीं किया जाता है तो भाकियू(शंकर) संगठन के द्वारा 11 जुलाई दिन गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अतरासी पुल के नीचे एक बड़ा धरना -प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान सत्यवीर सिंह(प्रदेश प्रवक्ता), राजवीर सिंह, नेमपाल सिंह, रामपाल सिंह,विक्रम सिंह पंवार, वीरपाल सिंह प्रवक्ता, सुशील पाल, ओमपाल, तुषार, सोमपाल सिंह, ओमवीर सिंह, गजराम सिंह, जगदीश सिंह, हेमेंद्र सिंह, कल्लू सिंह, अनूप सिंह, महेंद्र सिंह,सुरेश कुमार, सुनील चौहान, जसवंत सिंह, चंद्रपाल सिंह,कल्लू सिंह, संजय कुमार, जागन सिंह, शमशेर अली, सुशील गुर्ज़र, मंगल सिंह, हरपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अखतब, अरकान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।