Time Report Amroha : शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू शंकर ) के आह्वान पर धनौरा तहसील क्षेत्र में एक जनजागरण अभियान चलाया गया। तहसील क्षेत्र के गांव आजमपुर सराय में संगठन के जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह गुर्ज़र के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने वेव शुगर मिल मलेशिया द्वारा पेराई सत्र का सम्पूर्ण भुगतान शीघ्र नही करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं तिगरीधाम का विकास हरिद्वार की तर्ज पर किए जाने की भी मांग उठाई।
चौधरी धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुए जनजागरण कार्यक्रम में किसानों की विभिन्न समस्याओं व उनके निस्तारण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह द्वारा वेव शुगर मिल (धनौरा) द्वारा किसानों के संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। वहीं प्रसिद्ध तिगरी गंगा धाम में गंगाजल की स्वच्छता को लेकर भी मुद्दा उठाया गया। जिसमें तिगरी गंगा धाम पर विद्युत शव दाह गृह बनवाने पर भी मुख्य रूप से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार की तर्ज पर तिगरी से लेकर ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराने की भी बात कही है। वहीं संगठन की कार्यकारिणी ने तय किया कि 16 अगस्त दिन (शुक्रवार) को धनोरा तहसील पर संगठन की एक बैठक जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। 17 अगस्त शनिवार को भाकियू शंकर संगठन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा तिगरी गंगा धाम से ‘एक कांवड़ राष्ट्र के नाम, गंगाजल लेकर राष्ट्रीय संरक्षक महामंडलेश्वर आहवान अखाड़ा 16 मढ़ी कर्मयोगी संत देवपुरी जी महाराज के सानिध्य में शिव मंदिर सेवा निकेतन आश्रम ज़मापुर में जलाभिषेक किया जाएगा।
इस दौरान जनजागरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबीता रानी, अशोक रानी, सुखबीर भगत जी, राजवीर गुर्जर, राकेश रतनपुर, पहलवान मेजर सिंह, निसार, यूनुस अली, सुबे सिंह, समर पाल सिंह, यशपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, अमरपाल सिंह, मोहित व रामपाल सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।