Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने शनिवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय हसनपुर में धरना प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को एक मांग-पत्र सौंपा।जिसमें किसान समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की गई है।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि हसनपुर में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान नहीं खरीदा जा रहा है, जिस कारण खुले आढ़त पर किसान धान बेचने को मजबूर हो रहा है ओर इस से उसे काफ़ी नुकसान उठाना पड़ रहा है, प्रशासन द्वारा किसानों की धान खरीदी जल्द से जल्द सुनिश्चित कराई जाए। विधुत विभाग में भ्र्ष्टाचार अपने चरम पर है, ये विभाग तरह तरह से जनता से अवैध उगाही में लगा हुआ है जिस पर तत्काल ही लगाम लगाई जाए।
जिले के सभी धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान खरीदारी सुनिश्चित की जाए, साथ ही विधुत कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे भृष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। मोदी सरकार द्वारा सामान्य जातियों के लिएं EWS नौकरी में 10/.आरक्षण देने व ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय भूखंड का मानक बढाकर 500 वर्ग ग़ज़ किया जाए। इसके साथ ही हसनपुर तहसील-ब्लॉक-व विधुत विभाग को भी भ्र्ष्टाचार मुक्त किया जाए। हसनपुर क्षेत्र के सबलपुर शुमाली गांव में गन्ना क्रय केंद्र खुलवाया जाए, चीनी मिल से इस गांव की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है और सड़कें भी काफ़ी टूटी-फ़ूटी हालत में है जिस से किसानों को गन्ना आपूर्ति करने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही जनपद की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनः निर्माण कराते हुए उन्हें गड्ढा मुक्त कराया जाए। किसानों की खतौनी में गलत तरीके से दर्ज़ हुए हिस्सों को अभियान चलाकर सही कराया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 5 वर्ष पूर्व हसनपुर चीनी मिल के विस्तारीकरण की घोषणा की थी , उक्त चीनी मिल का विस्तारीकरण करते हुए वर्तमान पेराई सत्र के लिएं गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाना चाहिए।वहीं वर्तमान पेराई सत्र में गन्ने का भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों का गन्ना क्षेत्रफल काटकर समय अवधि में भुगतान करने वाली चीनी मिलों को दिया जाए। जिले के समुचित व समग्र विकास के लिएं तिगरी धाम से ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए इसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाए।
साथ ही तिगरी धाम में गंगाजल की शुद्धता बनाये रखने के लिएं 10 बेड के विधुत शवदाहगृह के निर्माण के साथ ग़जरौला में ट्रामा सेंटर की स्थापना की जानी सुनिश्चित की जाए। उक्त सभी समस्याओं का यदि 23 अक्टूबर तक निस्तारण नहीं किया जाता है तो भाकियू शंकर संगठन द्वारा 24 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी कार्यालय हसनपुर पर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा। जिसमें सम्बंधित विभागों के सभी अधिकारियों का पहुंचना आवश्यक होगा, अधिकारियों के नहीं पहुंचने की दशा में संगठन द्वारा त्वरित निर्णय लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, जिसकी पूर्ण रुप से जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस दौरान पंचायत में चौधरी धर्मवीर सिंह, हरि सिंह प्रधान, शेर सिंह राणा,राकेश चौहान, चेतराम सिंह, राजीव कुमार, भजनलाल सैनी,उवैश चौधरी, मोहसिन, राजपाल सैनी,सुशील कुमार, जितेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, बुद्ध प्रकाश, चौखेलाल सैनी, व फ़कीरा सैनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।