भाकियू शंकर ने जलाई गन्ने की होली, गन्ना मूल्य 450 रु घोषित किए जाने की मांग

Time Report Amroha : अमरोहा के ग्राम कौराला में जिला उपाध्यक्ष नेमपाल सिंह के आवास पर चौधरी रामौवतार की अध्यक्षता व राकेश रतनपुर के संचालन में भाकियू शंकर की किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने गन्ना का समर्थन मूल्य घोषित नही किए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने गन्ने की होली जलाकर कर विरोध प्रदर्शन किया।

जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि चीनी मिलें प्रारंभ हुए करीब 40दिन से अधिक हो गया है लेकिन सरकार के द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। इसके विपरीत पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार ने पिछले साल ही 400 रुपये व पंजाब सरकार ने 401 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित कर दिया है, परंतु हमारी डबल इंजन की सरकार ने आज तक गन्ना मूल्य घोषणा ने किए जाने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों में भारी रोष व्याप्त है जिसको किसान गन्ने की होली जलाकर प्रदर्शित कर रहे हैं इसीलियें हम यूपी सरकार से मांग करते हैं कि वर्तमान पेराई सत्र के लिएं कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य की तत्काल घोषणा की जाए।

साथ ही0238 गन्ना प्रजाति में अनगिनत बीमारियों के लगने के कारण ये विलुप्ति की ओर अग्रसर है अतः इसके विकल्प के तौर पर कृषि वैज्ञानिकों को अच्छी प्रजातियों को लाना होगा। जिला उपाध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह ने कहा कि की प्रदेश में दूध पानी के रेट बिक रहा है दूध 30 से 35 रुपए लीटर है और पानी की बोतल 60 से 100 रुपए की है दूध का रेट 100 रुपए प्रति लीटर घोषित किया जाए। नकली दूध ,मावा, पनीर, घी व दवाइयां पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कल 7 दिसंबर दिन शनिवार को नौगांव तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधीश महोदया को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए माननीय मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेंगे।

आज पंचायत में इंद्रपाल सिंह सुरेंद्र फौजी जविंदर सिंह रामप्रसाद सिंह रमेश सिंह डॉ गोपाल जी मुकेश चौधरी रविराज खरे राजपाल जाटव विक्रम जाटव महेंद्र खरे योगेंद्र देवल सोमराज सिंह जयपाल सिंह बीरबल जाटव कर्मवीर सिंह ऋषिपाल सिंह दुर्जन सिंह आसिफ खान संजीव जाटव विजय जाटव वीरेंद्र सिंह आज ही मौजूद रहे।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!