भाकियू संयुक्त मोर्चा ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक, उनका जाना राष्ट्र की बड़ी क्षति

Time Report Amroha : भारत के उद्योग जगत के सबसे बड़े नामों में से एक पद्मविभूषण तथा टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर ग्रामीण इलाके शोक में डूबे।

रतन टाटा के अवसान पर शोक सभाओं में वक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उद्योग जगत को सामाजिक कलेवर प्रदान करने वाले तथा सहजता की प्रतिमूर्ति रतन टाटा नैतिकता की आखिरी मिसाल थे।

शोक सभा में प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा द्वारा आम आदमी के लिए नैनो कार का उत्पादन करने से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए कहा कि एक बार स्कूटर पर सवार दंपती व उनके दो बच्चे रोड़ पर भीगते हुए जाते देखकर उस समय रतन टाटा ने स्कूटर से थोड़ा ज्यादा कीमत पर कार बनाने का निर्णय लिया और नैनो कार का निर्माण किया गया। इस तरह आम लोगों के प्रति उनकी संवेदनशीलता उन्हें बाकि सब से अलग बनाती है।

भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के लाखों किसान युवक-युवतियों को रोज़गार उपलब्ध कराने के उनके योगदान को याद करते हुए शोक व्यक्त किया गया। गौरतलब है कि रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शोक सभाओं में दिवंगत आत्मा शांति व सद्गति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थनाएं की गई।

इस अवसर पर ग्राम दरियापुर में स्थित किसान भवन में आयोजित शोक सभा में भाकियू संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि अपनी तमाम समृद्धि और वैभव के बीच सादगी, सहजता और संवेदनशीलता की मिसाल माने जाने वाले रतन टाटा ने भारतीय जनमानस ने एक ऐसी जगह बनाई थी जो इससे पहले किसी उद्योगपति को हासिल नहीं थी। किसान नेता चौधरी विजयवीर सिंह ने कहा कि कीर्ति शेष रतन टाटा में यह देखा कि वो आर्थिक सफलताओं के साथ भी नैतिक रहे, उद्योग जगत में नैतिकता की यह आखिरी मिसाल है।

रतन टाटा का चले जाना राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हालांकि उन्हें देश कभी भूल नहीं पाएगा क्योंकि उन्होंने देश के लिए एक से बढ़कर एक काम किए हैं।भारतीय उद्योग जगत की मानवीय शख्सियत रतन टाटा के अवसान की ख़बर से आम और खास सभी स्तब्ध हैं।इस अवसर विजयवीर सिंह,मयंक धारीवाल, रवि चौधरी, देवेंद्र सिंह, अभिषेक भुल्लर,हिमांशु वर्मा, पंचम सिंह, जयंत चौधरी आदि मौजूद थे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!