बिजनौर में BJP विधायक बोले-वोट नही तो काम भी नही, अफसरों को धमकाया, जिले में रहना तो समर्थकों के काम करने होंगे

Time Report Bijnor : यूपी के बिजनौर में एक BJP विधायक ने कहा कि जिसने वोट नही दिए हम उनके काम नही करेंगे। साथ ही अफसरों को भी धमकाने का मामला सामने आया है। जिले में तैनात अफसरों को धमकी देते हुए कहा कि जो मेरे समर्थकों का काम नही करेगा, वो जिले में नही रहेगा। वहीं आजाद समाज पार्टी (ASP) काशीराम के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को भी चैलेंज किया, बोले आप कावड़ यात्रा रोक कर दिखाइये।

रविवार को बिजनौर की नहटौर विधानसभा से BJP विधायक ओमकार मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब सबका साथ, सबका विकास नही चलेगा। जिसने हमें वोट दिए उसी के काम होंगे। जिसने जो किया, उसे भरना पड़ेगा, साथ ही ऐसे लोगों का भी इलाज होगा जिन्होंने गद्दारी की और मुझे वोट नही दिया। उनका भी डेटा तैयार है।

चंद्रशेखर आजाद को भी धमकी, कावड़ यात्रा रोक कर दिखाइये !
ओमकार सिंह बिजनौर (Bijnor) की सुरक्षित विधानसभा नहटौर से BJP विधायक है। पार्टी ने उन्हें चंद्रशेखर आजाद के सामने नगीना लोकसभा से चुनाव लड़ाया था, लेकिन वह चंद्रशेखर से हार गए। ओमकार ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद कावड़ यात्रा (Kawad Yatra) रोक कर दिखाए। बीते दिनों चंद्रशेखर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहे थे कि जब कावड़ यात्रा के लिए 20 दिन तक सड़क और अस्पताल (Hospital) बंद किए जा सकते है तो 20 मिनट की नमाज के लिए क्या दिक्कत है। इस पर विधायक ओमकार ने पलटवार किया है।

बसपा से बने थे पहली बार विधायक
ओमकार सिंह अनुसूचित जाति से आते है। उन्होंने राजनीति के शुरुआती बसपा (BSP) से की थी। 2012 में वह पहली बार नहटौर (सुरक्षित) विधानसभा से बसपा से विधायक बने थे। लेकिन 2017 में उन्होंने चुनाव से ऐनवक्त पहले बसपा को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हो गए थे और विधायक बन गए थे। इसके बाद 2022 के चुनाव में भी उन्होंने तीसरी बार जीत दर्ज की थी। इस बार उन्हें 258 वोटों से ही जीत मिली थी।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!