Time Report ( बिजनौर से शादाब अहमद की रिपोर्ट) : बिजनौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 13 लोगों को धरदबोचा। पुलिस ने कार, मोबाइल सहित 62 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की हैं। पकड़े गए लोगों में बिजनौर सहित अमरोहा जिले के लोग शामिल है।
बिजनौर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शहर से सटे इलाके में बड़े स्तर पर जुआ की खाईबाड़ी की जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए दूसरे जिले के लोग भी आए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की तो मौके से 13 लोगों को धर दबोचा। पुलिस को मौके से एक कार, 10 मोबाइल व 62,200 रुपए नगदी बरामद की हैं। पुलिस सभी लोगों को लेकर शहर कोतवाली आई। जहां से रविवार को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।
जुआ खेलते पुलिस ने इनको पकड़ा
राजीव मेहरा पुत्र राकेश किशोर मेहरा निवासी मौ. सम्भा बाजार थाना कोतवाली शहर, तस्लीम पुत्र मौ. शरीफ निवासी लाल सराय थाना नगीना, नितिन कुमार पुत्र समरपाल निवासी द्दद्दटारी थाना हीमपुर दीपा जिला बिजनौर, जान मौहम्मद पुत्र भूरे खां निवासी चुचैला कलां थाना मंडी धनौरा जिला अमरोहा।
मौ.असलम पुत्र अली हुसैन मो. पेश थाना बछरायूं जनपद अमरोहा, विक्की पुत्र राम सिंह निवासी थाना धनौरा जनपद अमरोहा, सारिक पुत्र सुल्तान अहमद निवासी बार मौ. बुगलान नगीना, अनिस अहमद पुत्र मौ. हनीफ निवासी स्याऊ थाना चांदपुर, शकील पुत्र श्री मौ. युसफ काजी यादगान थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, सत्पाल पुत्र श्री डब्बू सिंह काजीजाडा कस्बा चाँदपुर जनपद बिजनौर, मौ. हफीज पुत्र मौ. यामीन काजीजादगान थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, इरसाद पुत्र अय्यूब मौ. कस्ती सराय नगीना जनपद बिजनौर, पंकज कुमार पुत्र राकेश कुमार रामलील ग्राउण्ड बिजनौर।
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ व सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 13 लोगों को दबोचा है। पकड़े गए लोगों में अमरोहा की ग्राम पंचायत चुचैला कलां की प्रधान का ससुर भी बताया जा रहा हैं।