भाकियू शंकर तिगरी गंगा धाम में चलाएगा स्वच्छता अभियान, हवन-यज्ञ करते हुए भंडारे का किया जाएगा आयोजन

Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के द्वारा शुक्रवार को डिडौली में एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस पंचायत की अध्यक्षता नरेश भगत जी व संचालन चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत आगामी 1 अक्टूबर को भाकियू शंकर संगठन के द्वारा गंगा धाम तिगरी में हवन यज्ञ करते हुए व्यापक स्तर पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें आम जनता की भागीदारी भी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाकियू शंकर संगठन के द्वारा काफ़ी समय से तिगरी से ब्रजघाट तक गंगा रीवर फ्रंट बनाते हुए तिगरी धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने की मांग की जाती रही है।

इसके साथ ही गंगाजल की अविरल स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तिगरी में विधुत शवदाहगृह बनवाये जाने व ग़जरौला में सैकड़ों एकड़ खाली पड़ी सरकारी ज़मीन पर ट्रामा सेंटर की स्थापना को लेकर भी संगठन लगातार आवाज़ उठाता चला आ रहा है। जब तक सरकार व प्रशासन द्वारा हमारी ये सभी मांगे नही मानी जाती हैं, तब तक भाकियू शंकर का धरना-प्रदर्शन व आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान कार्यक्रम में सुशील कुमार, रघुवीर सिंह, सतपाल सिंह, वीर सिंह, विजय सिंह,रामचंद्र सिंह,धर्मवीर सिंह,राकेश रतनपुर,रतन सिंह,राजवीर गुर्ज़र,नन्हें सिंह,भोकन सिंह,सुभाष सिंह,अतुल,मुज़फ्फर अली,गौतम आर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!