Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने मंगलवार को अमरोहा कलेक्ट्रेट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के पी मलिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी मंत्री को किसान समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपते हुए सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जनहित में काफ़ी अच्छा कार्य कर रही है, किंतु प्रशासनिक स्तर पर फैले भ्र्ष्टाचार के कारण किसानों व आम जनता को इसका भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है। आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार बनती जा रही है, गेस्ट हाउस-छोटे होटल-पान बीड़ी के खोखे व ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर इंजेक्शन-पेपर-स्मैक ओर ड्रग सूंघने वाले नशे का अड्डा बन गए हैं, ओर सम्बंधित क्षेत्र के थाने चौकी व ड्रग इंस्पेक्टर इसमें अवैध उगाही कर रहे हैं।
हमारा संगठन मांग करता है कि नशा मुक्ति के लिएं अभियान चलाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि मुरादाबाद से ग़जरौला होते हुए एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हरिद्वार तक किया जाए और दिल्ली से मुरादाबाद – लखनऊ जाने वाली करीब एक दर्ज़न ट्रेनों में कम से कम 8-8 कोच बढ़ाये जाएं।
प्रदेश की ऐसी चीनी मिलें जिन्होंने समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है उन सभी मिलों का क्षेत्रफल काटकर समय पर भुगतान करने वाली चीनी मिलों को आवंटित किया जाए। इसके साथ ही सभी चीनी मिलें गन्ना क्रय केंद्रों के बेवरीज़ के पटरे लंबे किये जायें जिससे किसानों को गन्ना तोलने में आसानी हो सके। साथ ही सरकार को वर्तमान पेराई सत्र में 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करते हुए सामान्य व अगेती प्रजाति में 25 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर रखा जाना चाहिए। 0238 गन्ना प्रजाति के विकल्प के तौर पर PB95 व 11015 गन्ना प्रजाति को स्वीकृत किया जाना चाहिए।
मोदी सरकार ने पेराई सत्र 2024-25 के लिएं गन्ना मूल्य की घोषणा कर दी है तो फ़िर योगी सरकार को भी इसकी घोषणा कर देनी चाहिए। प्रदेश भर की सभी चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को फ्री में प्रेसमड देते हुए रियायती दरों पर चीनी उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने बिजली विभाग में फैले भृष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि विधुत कर्मियों द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी करते हुए अधिक बिल दर्शाकर उनका शोषण किया जा रहा है जिसके लिएं अभियान चलाते हुए इसको तत्काल बंद कराया जाना चाहिए।
जनपद के समुचित व समग्र विकास के लिएं ट्रामा सेंटर के निर्माण के साथ ही अमरोहा विकास प्राधिकरण व जिला सहकारी बैंक बोर्ड का तत्काल गठन कराया जाना आवश्यक है। वहीं उन्होंने प्रदेश भर में जल मिशन योजना में भारी भ्र्ष्टाचार होने की बात करते हुए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी जांच कराकर आरोपियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। इस योजना के तहत गांवों में पूर्व निर्मित सीसी रोड-खड़ंजा व डामर की सड़कों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तोड़फोड़ दिया गया है जिसे विभाग द्वारा पहले जैसी मरम्मत कराते हुए सही कराया जाना चाहिए।
वहीं जनपद अमरोहा की सुचारू विधुत आपूर्ति के लिएं डिडौली में 220/132 केवीए विधुत स्टेशन की नितांत आवश्यकता है क्योंकि इस क्षेत्र में पड़ने वाले सभी 33/11 विद्युत स्टेशनों की बिजली खजूरी या गुलरिया विधुत केंद्र से आती है जोकि 30 से 45 किलोमीटर की दूरी पड़ने के कारण कभी भी ब्रेकडाउन होने के साथ ही लाइन लॉस भी होता है।
प्रदेश व जनपद में आवारा पशुओं व जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा इसका स्थाई समाधान निकाला जाना चाहिए एवं छुट्टा पशुओं के हमले में मृतक आश्रितों को 10 लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए। जिले में आदमखोर तेंदुओं का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है जिस से किसान के किसानी संबंधित सभी कार्य बाधित हो रहे हैं इसीलियें वन विभाग को अभियान चलाकर तेंदुओं को पकड़ते हुए उन्हें जंगलों में छोड़ देना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तब तक भाकियू शंकर के द्वारा लगातार धरना-प्रदर्शन व आंदोलन किये जाते रहेंगे।
इस दौरान चौधरी धर्मवीर सिंह, सत्यवीर गुजर्र, अमिपाल, अंकित चौधरी, आदेश, नेमपाल सिंह, जगत सिंह चौहान, महिपाल सिंह, अशोक चौधरी, नन्हे सिंह, पप्पू सिंह, ओमवीर सिंह, प्रमोद, विक्रम पंवार, चंद्रपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, नरेश भगत जी, कोवेंद्र सिंह, नरेश कुमार, सिमरनजीत सिंह,रवि चौधरी, उमेशपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, चौधरी वीरेंद्र सिंह,राजवीर सिंह, धीरज सिंह, सतवीर सिंह,अशोक चौधरी, कविता, अनीता नीतू सिंह, बबिता रानी, आदि मौजूद रहे।