भाकियू शंकर की पंचायत का आयोजन, गंगा स्वच्छता – गन्ना मूल्य वृद्धि-ट्रामा सेंटर व गंगा रिवर फ्रंट का मुद्दा उठाया

Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के द्वारा शनिवार को (शंकर चौक) अतरासी पुल के नीचे एक पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत की अध्यक्षता महिपाल सिंह (ग्राम प्रधान डिडौली) ने की व संचालन प्रदेश प्रवक्ता सत्यवीर सिंह ने किया। संगठन के जिला उपाध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह ने सभी से संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर जोर दिया।

जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने संगठन को अपना परिवार बताते हुए सभी से संगठन से जुड़े रहने की अपील की है। वहीं भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 1 अक्टूबर (सोमवार ) को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत भाकियू शंकर संगठन के द्वारा गंगा धाम तिगरी में हवन यज्ञ करते हुए जनसहयोग से गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में तिगरी गंगा धाम पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा काफ़ी समय से तिगरी से लेकर ब्रजघाट तक गंगा रीवर फ्रंट बनाते हुए उसको एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने की मांग की जाती रही है। इसके साथ ही पतित पावनी मां गंगा की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तिगरी धाम में अविलम्ब विधुत शवदाहगृह का निर्माण कराया जाना चाहिए, इसके साथ ही ग़जरौला में तत्काल ही ट्रामा सेंटर की स्थापना की जानी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री जी ने घोषणा कर दी है, तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी चीनी मिलों के शुरू होने से पहले इस बार गन्ने का मूल्य 400 पार घोषित कर देना चाहिए, जिस से कि प्रदेश भर के सभी किसानों का भला हो सके।

इस दौरान पंचायत में मास्टर जगत सिंह चौहान, सतवीर सिंह, राजवीर सिंह, जाकिर अली, इंद्रपाल सिंह,जयविन्दर सिंह,चमन सिंह,गोपाल सिंह,रमेश सिंह,राम अवतार सिंह, योगराज सिंह,चंचल खरे, अफ़सर, आफ़ताब, अशोक चौधरी, बबिता रानी,मंजीत कौर,शिमला चौहान, सत्येंद्र सिंह, पवन खरे,परविंदर सिंह वइंद्रपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!