Time Report Amroha : शुक्रवार को अमरोहा की धनौरा तहसील में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय सचिव डा. सुमित नागर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसडीएम की अध्यक्षता में अफसरों से किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता की। जिसमें समाज कल्याण व गन्ना सहित तमाम अफसरों ने किसानों की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। ततपश्चात यूनियन कार्यकर्ताओं ने एक मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की ब्लॉक परिसर में हुई मासिक बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया। जिसमें बिजली आपूर्ति की समस्या सहित तमाम मुद्दे उठाए गए। इसके बाद भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय सचिव डा. सुमित नागर के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसील परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित अफसरों संग किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर वार्ता की।
बैठक में बीडीओ, बिजली विभाग के एसडीओ, समाज कल्याण अधिकारी व खाद्य आपूर्ति बाबू उपस्थित रहे। अफसरों आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं का वें शीघ्र निवारण करेंगे। वार्ता के बाद एसडीएम को मांगों से सम्बंधित मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान डा.सुमित कुमार नागर राष्ट्रीय सचिव , नरदेव कश्यप, बिजेंदर,नीरज कुमार, चंद्र किरण महाराज, हुकुम सिंह मुकेश यादव, हरि ओम, मुकेश, कमल सिंह ,मलखान सिंह ,महेंद्र सिंह अंजू ,अशोक कुमार ,बबलू सिंह जसवंत सिंह, हर्ष शेखावत ,डॉ कोशिंदर सिंह,रामपाल सिंह, शुभम, पूजा, अनीता ,गीत,मीना ब्रह्मावती, दीपावली आदि रहे।