Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन ( भाकियू शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में संगठन के द्वारा विगत कई महीनों से किसान समस्याओं को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन व आंदोलन किये जा रहे हैं। वहीं किसान समस्याओं को लेकर जनपद भर में संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र भी सौंपे गए। जिले भर के हज़ारों किसानों की खतौनियों में गलत तरीके से दर्ज़ हुई त्रुटियों के कारण उनके सामने काफ़ी समस्या पैदा हो गई थी। जिसका अब शासन स्तर से संज्ञान लेते हुए गांव गांव में लेखपाल भेजकर इन त्रुटियों को सही कराया जा रहा है। जिस पर किसानों ने खुशी जताई है।
भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने बताया कि अमरोहा तहसील में उनके पैतृक गांव फरीदपुर में रविवार को सुबह 11 बजे लेखपाल प्रियांशु यादव पहुंचे हैं, वहीं लेखपाल के द्वारा सभी ग्राम वासियों को खतौनी पढ़कर सुनाई गई है ओर सैकड़ों किसानों की खतौनियों में दर्ज़ त्रुटियों को मौके पर सही कराते हुए मृतकों की विरासत भी दर्ज़ कराने का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रशासन द्वारा कराए जा रहे इस कार्य से किसानों का सैकड़ों करोड़ रुपया बचा है। उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मनजीत सिंह, राजवीर सिंह, खेमपाल सिंह,रामकिशन सिंह, महेंद्र सिंह, वीर सिंह, शीशपाल सिंह, शुभाष, मनदीप सिंह, ओमपाल सिंह, जितेंद्र सिंह,जन्म सिंह, एकम सिंह, छतर सिंह,पवन सिंह, जयपाल सिंह, गोयल सिंह, इंदल सिंह, मुकेश व दिनेश समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।