Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा के बछरायूं इलाके में एक मुस्लिम युवती ने दूसरे सम्प्रदाय के युवक संग मंदिर में शादी रचाई ली। इसके बाद दोनों गांव में पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। युवती के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने घर पर धावा बोल दिया और युवती को जबरन साथ ले गई। पुलिस ने युवक की तहरीर पर युवती के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बगद निवासी विपिन कुमार का पड़ोस के ही गांव पतई ऐमन निवासी राहिला बनो के संग प्रेम प्रंसग चल रहा था। बीती 19 मई को विपिन उसको भगा ले गया और आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से उसके संग शादी कर ली। शादी करने के कुछ दिनों बाद तक वह फरार रहे।
युवती के परिजनों को पता चला कि वह अब दोनों फिरोजपुर बगद में ही रह रहे है। युवती के परिजनों ने 19 जुलाई को विपिन के घर पर धावा बोल दिया और युवती को जबरन अपने साथ ले गए।
इसके बाद विपिन बछरायूं थाने पहुंचा ससुराल वालों पर मारपीट संग पत्नि को जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने विपिन की तहरीर पर पिता अली जफर, शाहनू, दिलशाद व नौशाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। बयां दर्ज करने के बाद कोर्ट ने उसको सेफ हाउस में भेज दिया।
सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि युवती को जिला अस्पताल के सेफ हाउस में रखा गया है। युवती के बयान के आधार पर उसको सुपुर्दगी में दिया जाएगा।