Time Report Lucknow : योगी सरकार ने प्रदेश में यूपी पुलिस (UP Police Exam 2024 Date) की रद्द परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। 60244 नागरिक पुलिस के पदों के लिए 5 दिन परीक्षा होगी। ये तारीखें 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त है। जन्माष्टमी पर्व के चलते इनमें 4 दिन का गैप रखा गया हैं। परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए यूपी सरकार ने राज्य निगम की बसों में किराया फ्री की घोषणा की है। अभ्यर्थी एडमिड कार्ड दिखाकर फ्री सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
दिन में दो शिफ्टों में होंगी परीक्षा
परीक्षा में करीब 50 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। यानी 10 शिफ्ट में पूरी परीक्षा होगी। इस हिसाब से एक शिफ्ट में करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्य सरकार ने इस दौरान अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस सेवा फ्री रखने का ऐलान किया हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को कंडक्टर को एडमिट कार्ड (Admit Card) दिखाना होगा।
17 व 18 फरवरी को हुई थी रद्द परीक्षा
5 महीने पहले पेपर लीक होने की वजह से योगी सरकार ने अभ्यर्थियों के सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया था। तब सरकार ने 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान किया था। रद्द हुई परीक्षा 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में हुई थी। इसमें 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इसके बाद पेपर लीक (Paper Leak) होने का आरोप लगाकर पूरे प्रदेश में छात्रों ने प्रदर्शन किया था।
पकड़े गए थे 287 सॉल्वर
अभ्यर्थियों का आरोप था कि परीक्षा से एक दिन पहले ही परीक्षा का पेपर व्हाट्सअप और टेलीग्राम (Telegram) ग्रुपों में शेयर हुआ था। टेलीग्राम पर पेपर को बेचा गया था। इसके बाद राज्य पुलिस ने 287 सॉल्वर व उनसे जुड़े गैंग को पकड़ा था। पेपर लीक के सबूत मिलने के बाद यूपी पुलिस की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।