अमरोहा में प्रेम विवाह से नाराज युवती के पिता ने मारी थी गोली, प्रेमी के पिता की मौत, पड़ोसी घायल

Time Report Amroha : अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके में बीती रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग प्रेम विवाह से नाराज युवती के पिता ने साथियों संग की थी। जिसमें प्रेमी के पिता की मौत हो गई जबकि पड़ोसी गोली लगने से अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा है। घटना को अंजाम देकर आरोपी साथियों संग तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। मृतक के बेटे ने तीन माह पूर्व मुजफ्फरनगर की युवती से प्रेम विवाह किया था। जिससे नाराज पिता ने साथियों के संग आकर बेटी की ससुराल में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया।

अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव मंलगपुरा निवासी 46 वर्षीय बिजेन्द्र सैनी पुत्र लल्लू सिंह किसान है। बिजेंद्र सिंह का बेटा अर्जुन मुजफ्फरनगर के देवल गांव में मजदूरी करता था। इस दौरान अर्जुन का पड़ोसी गांव सिहाली की दूसरी जाति की युवती वंदना से प्रेम प्रंसग हो गया। बताया जाता है कि तीन माह पूर्व अर्जुन वंदना को लेकर फरार हो गया और कोर्ट मैरिज कर ली।

इसके बाद से वह वंदना के साथ गांव में रह रहा था। बताया जाता है कि प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजन उसको तब से ही तलाश रहे थे। शनिवार की देरशाम युवती का पिता दिनेश चौहान तीन अन्य साथियों के साथ मंडी धनौरा के गांव मलंगपुरा आ पहुंचे। बताया जाता है कि पहले उनकी अर्जुन के पिता से बातचीत हुई। किसी बात को लेकर वह नाराज हो गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने 20 राउंड फायरिंग की।

फायरिंग के दौरान अर्जुन के पिता बिजेंद्र सिंह व परिवार के छत्रपाल सिंह के पेट में गोली लग गई। दो लोगो के गोली लगने की जानकारी पर गांव में कोहराम मच गया। दोनों को मरा समझ आरोपी कार से भाग निकले। इसके बाद परिजन उनको धनौरा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रेमी के पिता बिजेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि छत्रपाल को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हमलवारों की पकड़ को गठित हुई टीमें
मंडी धनौरा इलाके में कार से आए चार लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद दो लोगों को गोली मारने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार, सीओ श्वेताभ भास्कर समेत अफसरो ने घटनास्थल व सीएचसी पहुंच कर परिजनों से जानकारी की। परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि आरोपियों को धरपकड़ को टीमें लगाई गई है। जिनको शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

20 राउंड फायरिंग से सहम गया था गांव
हमलावरों ने गांव पहुंचते ही एका-एक 20 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत फैला दी थी। ताबड़तोड़ फायरिंग से ग्रामीण बुरी तरह सहम गए थे। शुरुआत में ग्रामीण फायरिंग को बदमाशों द्वारा डकैती डालना समझ रहे थे। घटना के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए कार में सवार होकर फरार हो गए थे। हमलावरों के गांव से चले जाने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को हकीकत पता चली थी।

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!