Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा के नितिन कुमार ने प्रयागराज में भारत खेल संघ द्वारा आयोजित हुई 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सेकेंड स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। उसने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता। सिल्वर मेडल लेकर घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसका बैंड बाजे के संग फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
मंडी धनौरा तहसील के गांव रामपुर तगा निवासी चंद्रप्रकाश का पुत्र नितिन कुमार मंडी धनौरा के गांधी इंटर कालेज में कक्षा 12 का छात्र हैं। पढ़ाई के साथ ही खेल प्रतियोगिता में रुचि है। वह एनसीसी का भी छात्र है। एनसीसी में वह सीनियर अंडर ऑफिसर हैं।
बीते 8 व 9 सितंबर को भारत खेल संघ द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज में दो दिवसीय नेशनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 400 मीटर की हिट दौड़ में प्रतिभाग कर नितिन ने सेकेंड स्थान प्राप्त किया। जिसको आयोजकों द्वारा सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। वापस लौटने पर नितिन का स्कूल प्रबंध समिति द्वारा स्वागत व सम्मानित किया गया।
नितिन सिल्वर मेडल लेकर घर लौटा तो गांव में खुशी छा गई। परिजनों संग ग्रामीणों ने उसका बैंड बाजे से फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं ग्रामीण उसकी सफलता पर डीजे पर जमकर झूमे। नितिन के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। नितिन ने बताया कि उसने पिछले वर्ष दिल्ली में आयोजित हुई ओपन नेशनल चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था। ब्लॉक स्तरीय 100 मीटर दौड़ में भी नितिन प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका हैं।