Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : अमरोहा शहर के मेस्को इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी का विवाद अब उत्तर प्रदेश राजभवन तक पहुंच गया हैं। फर्जी तरीके से स्कूल की मान्यता लेने व सरकारी जमीन कब्जाने की शिकायत राज्यपाल महोदया तक पहुंचने के बाद राजभवन ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
अमरोहा नगर के धनौरा रोड स्थित मेस्को इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधन दावे को लेकर कई सालों से दो पक्षों में विवाद चल रहा। अब एक पक्ष के अशहर तौसीफ ने राजभवन का रुख करते हुए राज्यपाल महोदया को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मेस्को इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कालेज की फर्जी दस्तावेज और मानचित्र के आधार पर मान्यता प्राप्त की गई हैं। जो नियमानुसार गलत है। मान्यता समाप्त की जाए।
अशहर तौसीफ ने राजभन को भेजी शिकायती के बाद अब राज्यपाल सचिवालय ने निदेशक प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को प्रकरण की जांच कराकर राजभवन को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
दूसरी ओर शिकायतकर्ता अशहर तौसीफ ने कहा कि स्कूल के प्रबंधक कमाल फारूकी द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्राप्त की गई मान्यता व लाभ अर्जित की शिकायत वह सबूतों के साथ मुख्यमंत्री दरबार में पहुंच कर सीएम योगी से भी करेंगे।