Amroha : नौगांवा रोड पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Time Report Amroha : देर रात नौगावां- धनौरा रोड पर हुए सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। हादसा बाइक व गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली की सामने की हुई टक्कर के कारण हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव पेली तगा निवासी 18 वर्षीय सलीम पुत्र सत्तार, 20 वर्षीय नौशाद पुत्र अकबर व जावेद एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार की देर रात निकटवर्ती ग्राम कपसुआ के लिए जा रहे थे। बाइक को सलीम चला रहा था। जैसे ही उनकी बाइक नौगांवा मार्ग पर पहुंची तो विपरीत दिशा से गन्ने की आपूर्ति कर लौट रहे किसान के ट्रेक्टर से जा टकराई। जिसमें बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

चालक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गया। आनन फानन में घायलों को ग्रामीणों ने उपचार के लिए धनौरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सलीम व नौशाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया। दो युवकों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!