अमरोहा एसपी का कड़ा एक्शन, चार दरोगा समेत 8 पुलिस कर्मी निलंबित

Time Report Amroha : आचार संहिता हटते ही अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह एक्शन में आ गए है। हसनपुर सर्किल में तैनात चार दरोगा सहित 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वालों में दो दरोगा हसनपुर व दो दरोगा आदमपुर थाने में तैनात थे। वहीं तीन थाना प्रभारी व कई दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल किया है। एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा है।

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के 64 में से 33 सीटें मिलने पर पुलिस की खराब शैली को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है। दो दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने साथ ही लापरवाहों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गुरुवार को आचार संहिता समाप्त होते ही अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह एक्शन में आ गए। बताया जाता है कि जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायतें और जांच चल रही एसपी ने कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया।

इन पर चला एसपी का चाबुक

अमरोहा एसपी , चार दरोगा निलंबित

इनका बदला कार्य क्षेत्र
एसपी ने मंडी धनौरा प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह का तबादला कर दिया उनकी जगह मनोज कुमार को मंडी धनौरा का थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया।र  प्रभारी निरीक्षक रजबपुधर्मेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा। जबकि वरिष्ठ उपनिरीक्षक शोकेंद्र सिंह को थाना अध्यक्ष आदमपुर बनाया। वहीं पीआरओ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार को थाना अध्यक्ष रजबपुर बनाया गया।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!