अमरोहा एसपी ने एक थाना प्रभारी से छीनी कुर्सी, 15 दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र

Time Report Amroha : अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए 15 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जबकि सैदनगली थानाध्यक्ष निशांत राठी से उनकी कुर्सी छीन ली। उनकी जगह स्वाट टीम प्रभारी अशोक कुमार वर्मा को सैदनगली का थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया जबकि निशांत राठी को स्वाट टीम प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की देररात चली तबादला एक्सप्रेस में 15 दारोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया। जिनमें महिला उपनिरीक्षक कोमल तोमर को परामर्श केंद्र गजरौला से कोट चौकी अमरोहा नगर का प्रभारी बनाया गया है।

प्रभारी चौकी कैलसा विनोद गोले को वरिष्ठ उपनिरीक्षक हसनपुर बनाया गया। सतवीर सिंह को थाना नौगावां से प्रभारी चौकी उझारी, सैदनगली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनुज कुमार को प्रभारी कैलसा चौकी, थाना डिडौली से देवानन्द शुक्ला को थाना रहरा, परशुराम को थाना रहरा से प्रभारी चौकी वासुदेव अमरोहा।

कपिल कुमार को प्रभारी चौकी वासुदेव से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सैदनगली, मनोज बाबू को प्रभारी चौकी कुमराला से प्रभारी चौकी जल्लोपुर रहरा, संजीव कुमार को प्रभारी चौकी रसूलपुर से अमरोहा नगर, राकेश बंसल को प्रभारी चौकी रज्जाक से रसूलपुर चौकी प्रभारी बनाया गया।

महेंद्र शर्मा को प्रभारी चौकी मच्छरट्टा से थाना रहरा, चोंदवीर सिंह को प्रभारी चौकी उझारी से थाना नौगावां सादात, देशपाल सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कुमराला, संजीव कुमार को अमरोहा नगर से प्रभारी चौकी मच्छरट्टा, पुष्पेंद्र राठी को प्रभारी चौकी जल्लोपुर रहरा से प्रभारी चौकी रज्जाक अमरोहा बनाया गया।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!