Amroha News : प्रधान बदला, अफसरों से भी लगाई गुहार, 8 साल गुजर गए लेकिन जलभराव से नही मिलती निजात, जनाजे में शामिल होने को लेना पड़ता ट्रैक्टर का सहारा

Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा (Amroha News) जिले के कस्बा चुचैला कलां के एक मोहल्ले के बाशिंदे पिछले कई वर्षों से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। हल्की सी बारिश होते ही यहां सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। रविवार को मोहल्ले में एक महिला की मौत के बाद जनाजे में शामिल होने के लिए ग्रामीणों को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा। पानी के बीच जनाजा गुजरा तो लोगों ने गांव के प्रधान पर सवाल उठाए। वहीं ग्रामीणों की नजरें शर्म से नीची हो गई।

Amroha News चुचैला कलां में जलभराव के बीच जनाजा लेकर गुजरते ग्रामीण

क्या था मामला
कस्बे के मोहल्ला खदाना निवासी वाहजुद्दीन अंसारी की 46 वर्षीय पत्नी रोशन परवीन काफी समय से बीमार चल रही थी। रविवार को उसका इंतकाल हो गया। महिला के जनाजे में शामिल होने के लिए रिश्तदारों के साथ ही कस्बे के लोग भी घर पर पहुंचे। शव को सुपुर्द-ए खाक करने को कब्रिस्तान के लिए लेकर चलें तो कुछ दूर चलते ही लोगों को जलभराव से गुजरना पड़ा।

क्यों लिया ट्रैक्टर का सहारा?
जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए शरीर व कपड़ों का पाक होना लाज़िम होता है। रास्ते में करीब दो फीट तक जलभराव था। साथ ही करीब 500 मीटर तक जलभराव वाले रास्ते से गुजरना था। ऐसे में अगर वह बिना ट्रैक्टर के सहारे गुजरते तो कपड़ों व शरीर पर छींटे आने की आशंका बनी थी। ग्रामीणों का कहना था कि आगे चलकर उन्हें जनाजे की नमाज में शामिल होना था, इसलिए ग्रामीण ट्रैक्टर का सहारा लेकर जलभराव के बीच से गुजरे।

Amroha News : प्रधान बदला, अफसरों से भी लगाई गुहार, 8 साल गुजर गए लेकिन जलभराव से नही मिलती निजात
चुचैला कलां में जलभराव के बीच जनाजा लेकर गुजरते ग्रामीण

क्यों बनती है जलभराव की समस्या?
ग्रामीण फईम सैफी, सलीम मंसूरी, शाहिद सैफी, जाबिर, जाकिर ने बताया कि मोहल्ले में ग्राम समाज का तालाब है। तालाब मिट्टी व कूड़े से अटा हुआ है। यहां के पानी की निकासी के लिए यह एक मात्र तालाब है। मोहल्ले के बाशिंदे कई साल से प्रधान से तालाब को खुदवाने की मांग कर रहे ताकि लोगों को जलभराव से निजात मिल सके। फईम सैफी कहते है कि जलभराव से निदान के लिए मोहल्ले के लोग प्रधान से लेकर ब्लॉक अफसरों तक गुहार लगा चुके है लेकिन आज तक प्रधान के कान पर जूं नही रेंगी।

Amroh News : फोटो में हरियाली भरा दिख रहा यह एरिया तालाब है, जो अटा हुआ है, फिलहाल तालाब के ऊपर घास जम आयी है।

प्रधान बदला, लेकिन समस्या नही
मोहल्ले के बाशिंदे साबिर अली, मुबारिक अंसारी, शमशाद, वसीम अली, नौशाद, जरीफ सैफी, निजामुद्दीन कहते है कि यह कोई नई समस्या नही है। पिछले 8 वर्षों से मोहल्ले के लोग इस समस्या से जूझ रहे। बरसात के मौसम में जलभराव किसी खुशी या गमी के मौके पर जब बाहर से लोग यहां आते है तो उनके सामने मोहल्ले के लोगों की नजरें झुक जाती है। ग्रामीण कहते है कि इससे निजात के लिए उन्होंने प्रधान भी बदल दिए लेकिन समस्या आज भी जस की तस है।

Amroha News : प्रधान बदला, अफसरों से भी लगाई गुहार, 8 साल गुजर गए लेकिन जलभराव से नही मिलती निजात

Amroha News : बरसात में डूब जाता है मोहल्ला !
बरसात शुरू होते ही चुचैला कलां कस्बे का खदाना मोहल्ला डूब जाता है। मुबारिक, साबिर, जाकिर अली बताते है कि लगातार बरसात होने से पखवाड़े तक सड़क तालाब में तब्दील रहती है। ऐसे में लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जलभराव बना रहने से बड़ी तादाद में मच्छर पैदा हो जाते है। जिससे लोगों को संक्रमण रोगों के होने की आशंका बनी रहती है।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!