Time Report Amroha : अमरोहा में लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मंडी समिति में सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होगी। जिसकी प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना में सबसे पहले बैलेंस पेपर की गिनती की जाएगी।
अमरोहा लोकसभा में 26 अप्रैल को मतदान किया गया था। मतदान के बाद लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य अजमा रहे 12 प्रत्याशी हार जीत का गणित लगाने में जुटे है। 4 जून को सुबह 8:00 बजे होने वाली मतगणना प्रत्याशियों के गणित पर विराम लगा देगा और नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में EVM को सुरक्षित रखा गया।
मतगणना के लिए लगाई गई 14-14 टेबिल
मतगणना की तैयारी का सोमवार सुबह से ही अधिकारियों ने निरीक्षण किया और खामियों को तुरंत दूर कराया गया। मंडी समिति में होने वाली मतगणना के लिए चारों विधानसभाओं की मतगणना अलग-अलग हाल में की जाएगी। हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है जबकि पोस्टल बैलट की गिनती के लिए 10 टेबल लगाई गई है। बैरिकेडिंग और जाली आदि का कार्य तेजी के साथ पूरा कर लिया गया है।
आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
4 जून को जिन 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है उनमें मुख्य रूप से BJP प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर, गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली, बसपा प्रत्याशी डा. मुजाहिद हुसैन, सुहेल हैदर अखिल भारतीय परिवार पार्टी कुशवाहा, नरेंद्र सिंह, कुमदेश कुमार, काशिफ हुसैन, जीतपाल, दानिश पुत्र नफीस, सुरेश और नईमुद्दीन शामिल है।
28 राउंड में होगी मंडी धनौरा की मतगणना
मंडी धनौरा के 390 बूथों की मतगणना 28 राउंड में की जाएगी नौगांव सादात के 377 बूथों की मतगणना 27 राउंड में की जाएगी।वहीं अमरोहा के 330 बूथों की गणना 24 राउंड में की जाएगी और हसनपुर विधानसभा के 3 89 बूथों की गणना 23 राउंड में होगी।
हापुड़ में होगी गढ़ विधानसभा की मतगणना
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा की मतगणना हापुड़ में की जाएगी। सभी प्रत्याशियों के एजेंट 7:00 बजे तक मतगणना स्थल पर एंट्री कर सकेंगे। मतगणना की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा। ड्रोन कैमरा से पूरी मंडी समिति मतगणना स्थल पर नजर रखी आएगी।