Time Report Amroha : घर से बुलाकर साथ ले गई साथियों ने ही अमन की मुंह दबाकर हत्या की थी। सांस रुकने से अमन की मौत हो गई थी। हत्या करने के दो घंटे के बाद शव को राम गंगा पोषक नहर में फेंक दिया था। परिजनों को गुमराह करने के लिए तीनों हत्यारोपियों ने नहर नहाते हुए डूबने की झूठी कहानी रची थी।
चुचैला कलां के मोहल्ला खदाना निवासी इरशाद मंसूरी के 19 वर्षीय बेटे अमन को मोहल्ले के ही अजीम, फैजान व फैसल ट्यूवेल पर नहाने के बहाने से साथ लेकर गए थे। रामगंगा पोषक नहर में ले जाकर तीनों ने अमन का मुंह दबाकर उसकी सांसे रोक दी थी। जिससे उसकी दम घुटने से मौत ही गई। मुतमईन होने के बाद ही शव को दो घंटे बाद राम गंगा पोषक नहर में फेंक दिया था।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों घर लौट आए। अमन के शाम तक नही लौटने पर परिजनों ने जब तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो झूठी कहानी गढ़ दी। बोले अमन नहाते हुए राम गंगा पोषक नहर में डूब गया। डर की वजह से हमने किसी को नही बताया। परिजनों को तीन दिन बाद यानी रविवार को अमन का शव राम गंगा पोषक नहर मोहद्दीनपुर पुल पर मिला।
शव देखने के बाद ही आशंका जताई जा रही थी कि अमन की हत्या कर शव नहर में फेंका गया। मृतक की गर्दन और चेहरे पर चोंट के निशान थे। पुलिस ने पिता की तहरीर पर फैसला, अजीम व फैजान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोपहर बाद पीसी कर घटना का खुलासा करेंगी।
परिजन पहले दिन से ही हत्या की आशंका जता रहे थे लेकिन पुलिस परिजनों की बात पर यकीन नही कर रही थी। पुलिस मान रही थी कि बिना दुश्मनी के कोई किसी हत्या नही करता। परिजन भी किसी तरह की दुश्मनी से इंकार कर रहे थे।
हत्या क्यों की गई
तीनों युवकों ने अमन की हत्या क्यों की यह सवाल खड़ा हो गया है। परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई विवाद नही था। अमन तीन बहनों का इकलौता भाई था। बहनें व माता पिता उससे बेहद प्यार करते थे और उस नजर रखने के साथ ही विशेष ख्याल भी रखते थे।