Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा में बीते दिनों लूट की सूचना देकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचाने वाला कलेक्शन एजेंट ही लूट की झूठी कहानी रचने का मास्टरमाइंड निकला। सट्टे में पैसे हारने के बाद आरोपी ने पुलिस को खुद के साथ लूट की सूचना देकर हड़कंप मचा दिया था। पुलिस तब से ही तफ्तीश में जुटी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लूट की झूठी घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीती 6 अगस्त को एक युवक ने मुथूट फाइनेंस कम्पनी जो महिला समूह को लोन बांटती है का रिलेशन आफिसर बताते हुए खुद के साथ मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव चुचैला कलां कस्बे में लूट की सूचना देकर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया था। लेकिन युवक ने लूट की घटना का जो स्थान बताया था पुलिस उसको लेकर शुरुआत से ही संदिग्ध मान रही थी। पुलिस युवक की तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई थी।
क्या था मामला?
मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी सोवित कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह महिला समूह को लोन बांटने वाली कम्पनी मुथूट फाइनेंस में अमरोहा जिले में रिलेशन ऑफिसर हैं। पुलिस ने बताया कि बीती 6 अगस्त को सोवित ने चुचैला कलां (Amroha) कस्बे में कलेक्शन करने के बाद चुचैला कलां स्टेट हाइवे से ताजपुर कल्लू मार्ग पर आबादी के बीचों बीच एक तालाब के निकट खुद के साथ झूठी लूट की घटना दर्शाते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस को दी तहरीर में आरोपी ने बदमाशों द्वारा 26 हजार रुपए लूटने की बात कही थी।
कैसे हुआ खुलासा?
अमरोहा (Amroha) एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सीओ श्वेताभ भास्कर को थाना पुलिस के संग घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे।।जिसके तहत थाना पुलिस द्वारा गठित टीम घटना के खुलासे में जुट गई। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के खुलासे के लिए सबसे पहले कस्बे व आसपास में लगें सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए करीब 100 कैमरें खंगाले।
फर्जी घटना रचने वाला आरोपी सोवित पुलिस टीम को चुचैला कलां कस्बे में अनारवाली मस्जिद, शराब ठेका, चौधरी ट्रेडर्स आदि स्थानों के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज में अकेला आता जाता दिखाई दिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के बाद घटना फर्जी होना प्रतीत हुई।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम जांच में जुटी हुई थी कि शनिवार को पुलिस ने राम गंगा पोषक नहर के पास से आरोपी सोवित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 26,600 रुपए, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल व बाइक बरामद किए। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी बाइक, बाग व लूट की दर्शाई रकम को छिपाने कस्बे में आ रहा था।मुखबिर की सूचना पर उसको धरदबोचा।
इसलिए रची थी लूट की झूठी कहानी
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 6 अगस्त को चुचैला कलां कस्बे से 56 हजार का कलेक्शन किया था। ऑनलाइन सट्टा खेलने के वजह से मैं कर्ज में डूबा था। 56 हजार की रकम हाथ में आते ही मैं लालच में आ गया था। लालच में आते हुए इनमें से 27 हजार मां के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिए थे। लालच में आने के कारण मैंने लूट की झूठी कहानी रची थी।
इन्होंने किया घटना का खुलासा
घटना का पर्दाफाश व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, निरीक्षक अपराध दिनेश कुमार शर्मा, उपनि. पवन कुमार, हे.का. अमित कुमार, का. मोहित कुमार, का. सागर, का. योगेश कुमार थे।