Amroha : नहर में डूबा नही था अमन, दोस्तों ने हत्याकर फेंका था शव, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

Time Report Amroha : अमन की मौत रामगंगा पोषक नहर में डूबने से नहीं हुई, बल्कि उसके तीनों दोस्तों ने ही रुपयों के लेनदेन के विवाद में मुंह दबाकर उसकी हत्या की थी। हत्याकर शव नहर में फेंक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनकी निशानदेही पर अमन के चप्पल व आधार कार्ड भी बरामद किया है।

चुचैला कलां कस्बे के मोहल्ला खदाना निवासी इरशाद मंसूरी का 19 वर्षीय पुत्र अमन दिल्ली में स्टील पॉलिश का काम करता था। गुरुवार को वह बकरीद का त्यौहार मनाने घर आया था। शुक्रवार की सुबह मोहल्ले के ही फैसल पुत्र रमजानी, फैजान पुत्र अब्दुल सलाम व अजीम पुत्र बबलू उसको घर से अपने साथ ले गए। इसके बाद उसका कोई पता नहीं लगने पर परिजनों ने तीनों दोस्तों से पूछताछ की थी। उन्होंने रामगंगा पोषक नहर में नहाने के दौरान उसके डूबने की झूठी कहानी रचकर परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की थी। हालांकि परिजन पहले दिन से ही उनकी कहानी को झूठा बताते हुए अमन की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा रहे थे।

Amroha : सांसें थमने तक दबाए रखा था मुंह
रविवार की सुबह अमन का शव राम गंगा पोषक नहर के मोहद्दीनपुर पुल के पास मिला था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांस रुकने से मौत की पुष्टि हुई है। आरोपियों ने मुंह दबाकर अमन की हत्या की थी। सांसे थमने तक तीनों अमन का मुंह दबाए रहे। जब यकीन हो गया की उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को राम गंगा पोषक नहर में फेंक दिया था।

Amroha : निशानदेही पर बरामद किया आधार कार्ड व चप्पल
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौगावां सादात रेलवे फाटक के पास से तीनों आरोपियों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मृतक का आधार कार्ड व चप्पल नहर के पास ही झाड़ियों से बरामद की है।

मीठी ईद पर हुआ था तीनों से विवाद
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी फैसल, फैजान व अजीम ने पैसों के लेनदेन के विवाद में अमन की हत्या की थी। मीठी ईद (ईदुल फितर) पर तीनों का अमन से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मुकदमे को हत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओं में तरमीम कर दिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!