Time Report Amroha : क्षेत्र के शिया बाहुल्य गांव फंदेड़ी सादात में सोमवार को 8वें मोहर्रम पर हजरत अली अकबर का शबीह ताबूत बरामद किया गया। इस दौरान अजादार जार-जार रोए। शहीदाने कर्बला की याद में अजादारों ने सीनाजनी कर मातम किया। नौहाख्वानी भी की गई।
गांव में आठवें मोहर्रम पर अंजुमन अब्बासिया के जेरे एहतमाम हजरत अली अकबर का शबीह -ए- ताबूत इमामबाड़ा जेनबिया से बरामद हुआ, जो तयशुदा मार्गों से होता हुआ कर्बला पर पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान अजादारों ने शहीदाने कर्बला की याद में सीनाजनी कर गम-ए- हुसैन के मंजर को ताज कर दिया।
या अली या अली.. तकबीर से गूंजी फिजा
नौहाख्वान सरकार हैदर, मो. हैदर, मोहम्मद फरहान द्वारा नौहाख्वानी व मर्सियाख्वानी की गई। मौलाना फजल रजा ने हजरत अली अकबर की शहादत बयां की। हजरत अली अकबर इमाम हुसैन के 18 वर्षीय बेटे थे। 8वें मोहर्रम को कर्बला के मैदान इंसानियत का दुश्मन यजीद की फ़ौज ने हजरत अली अकबर के सीने पर तीर मारकर शहीद कर दिया था। शहादत का मंजर सुनकर अजादार जार-जार रोए। फिजा या अली या अली की तकबीर से गूंज उठी।
रात को हजरत अब्बास का बरामद होगा ताबूत
रात को अंजुमन सज्जादिया के जेरे एहतमाम हज़रत अब्बास अलमदार का शबी -ए- ताबूत निकाला जाएगा जो कि इमाम हुसैन के छोटे भाई थे जिनको यज़ीद की फ़ौज ने नहर फरात पर बच्चों के लिये पानी भरते वक़्त शहीद कर दिया था। रात को अजादारों ने जंजीर का मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान ग्राम प्रधान मो फाजिल उर्फ कक्कू जैदी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री मनव्वर अली, मो. हैदर, आमिर रजा जैदी, खिसाल मेहदी, मोमिन अख्तर, सलमान हैदर, मौलाना मेंहदी, जीशान हैदर, अहसान मेंहदी, मो.कामिल, अम्मार हैदर, काज़ी हैदर, मोहम्मद कुमेल, निसार हैदर, फिरोज हैदर, ज़री हैदर, हुसैन अली, रजी हैदर, मोहम्मद अली आदि रहे।