लखनऊ में गन्ना आयुक्त से मिला भाकियू शंकर का प्रतिनिधि मंडल, DCO ऑफिस में घोटाले की जांच की उठाई मांग

Time Report Amroha : शुक्रवार को भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में गन्ना आयुक्त से मिला। उनके समक्ष ज्ञापन देकर अमरोहा में सहकारी समितियों जमा धन से नई चीनी मिल लगवाने व जिले के डीसीओ कार्यालय में हुए घोटाले की निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग उठाई।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण से लखनऊ में वार्ता कर प्रदेश के गन्ना किसानों के मुद्दों को उठाया। कहा कि जनपद अमरोहा के डीसीओ ऑफिस में हुए घोटाले की जांच में बड़े घोटालेबाज को बचाया जा रहा है। प्रदेश की गन्ना सहकारी समितियों में गन्ना किसानों से की गई कटौती के कई सौ करोड़ रूपये बेकार पड़े हैं इस धन से किसान हित में नई गन्ना चीनी मिलें लगाई जाए। जनपद अमरोहा में 2012 से बंद पड़ी वेव शुगर मिल अमरोहा का संचालन कराया जाए। यदि वेव ग्रुप इसको नहीं चलाना चाहता तो सरकार स्वयं कब्जे में लेकर इसका संचालन कराये ।प्रदेश भर के गन्ना किसानों का पैराई सत्र 2023-24 का अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान मय ब्याज के तत्काल कराया जाये।

25 अप्रैल 2018 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गयी घोषणा के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी हसनपुर चीनी मिल की क्षमता वृद्धि में कोई प्रोग्रेस नहीं है। तत्काल कार्य शुरू कराया जाए।वर्तमान गन्ना सुरक्षण में ऐसी चीनी मिले जिन्होंने समय अवधि में गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया उनका गंन्ना क्षेत्रफल काटकर समय अवधि में गन्ना मूल्य भुगतान करने वाले चीनी मिलों को दिया जाए ।प्रदेश में 2008 के बाद गन्ना प्रजाति 0238 का विकल्प आज तक कृषि वैज्ञानिक नहीं खोज पाए हैं उक्त गन्ना प्रजाति के विकल्प के रूप में प्रदेश सरकार Pb95, 15201, 15027,11015 प्रजातियों को तत्काल स्वीकृति प्रदान की करे।

वर्तमान पराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य ₹450 प्रति क्विंटल चीनी मील चलने से पहले घोषित किया जाए। अंत में प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना आयुक्त को खेतीमे प्रयोग होने वाला हल भेटकर सम्मान किया आज वार्ता में चौधरी धर्मवीर सिंह राकेश रतनपुर बंटी चौधरी,शेर सिंह राणा, मोनू चौधरी चमन सिंह सुरेश चौहान रविंद्र सिंह सुकर्मपाल सिंह संजीव चौधरी, कुलवीर, योगेन्द्र सरदार जितेन्द्र नरोत्तम वीर सिंह अंकित चौधरी अशोक कुमार रामप्रसाद विरेन्द्र सिंह वीरपाल सिंह इन्द़पाल सिंह i

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!