Time Report Amroha : शनिवार की देररात अमरोहा के उझारी इलाके में गोकशी की फिराक में जुटे गोतस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुए एक गोतस्कर को दबोच लिया जबकि उसके चार साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से गोकशी के उपकरण व एक बाइक भी जब्त की हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि शनिवार रात हसनपुर-संभल मार्ग पर एक बाग में गोतस्कर गोकशी करने की फिराक में है।मुखबिर की सूचना पर सैदनगली थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा व उझारी पुलिस चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ पहुंचे। खुद को घिरता देख चार गोतस्कर मौका पाकर फरार हो गए जबकि एक गोतस्कर को पुलिस टीम ने घेर लिया। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी हमले में पुलिस की गोली हमलावर गोतस्कर के पांव में लगी। पुलिस ने घायल हुए आरोपी दानिश पुत्र राशिद निवासी मोहल्ला कुरैशियांन सैदनगली को गिरफ्तार में ले लिया।
इसके अलावा मौके से पुलिस ने दो पशु जहां छूटकर भाग निकले तो वहीं एक पशु को पुलिस ने बरामद कर लिया। मौके से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, एक बाइक समेत कारतूस फंसा तमंचा व एक खोखा भी बरामद हुआ। सूचना पर सीओ दीप कुमार पंत व कई थानों की फोर्स भी मौके पर आ पहुंची। गिरफ्त में आए गोतस्कर से पूछताछ संग फरार उसके साथियों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार दानिश को पुलिस में घायल अवस्था में हसनपुर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है। शेष आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।