Time Report Amroha : संभल के ऋतिक ने अमरोहा में ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर जीवन लीला समाप्त कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने वीडियो बनाया था। जिसमें मौत के प्राइवेट कंपनी के अधिकारी पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। सुसाइड के लिए वीडियो में उसको जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही पूरे मामले की पुलिस से जांच की मांग की।
संभल जिले के सिंहापुरा थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर निवासी 25 वर्षीय ऋतिक पुत्र सतेंद्र वर्मा धनौरा के अमरोहा रोड स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट था। वह यहां काफी समय से कार्यरत था। मंगलवार की देरशाम उसने चुचैला कलां हाल्ट के निकट गढ़वाल एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले ऋतिक ने रेल की पटरियों पर खड़ा होकर एक वीडियो भी बनाई थी। जिसमें उसने आत्महत्या करने के पीछे कम्पनी के बीएम पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की बात कही थी। साथ ही पूरे मामले की पुलिस से जांच की मांग की थी। वीडियो बनाने के बाद उसने साथियों व दोस्तों को भेजा था।
ट्रेन से युवक के कटने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पेंट की जेब मे मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त ऋतिक पुत्र सतेंद्र के रूप में हुई थी। दो हिस्से में बंटे शव को सील कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। सूचना मिलने पर देर रात ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल की जा रही है।