अमरोहा के उझारी में डेरी पनीर फैक्ट्री पर खाद्य मंडलीय टीम का छापा, नमूने भर जांच को भेजे, जिले की टीम को दूर रखा

Time Report Amroha : अमरोहा के उझारी में खाद्य विभाग की पांच सदस्य मंडलीय टीम ने एक डेरी पनीर फैक्ट्री पर छापा मार कर दूध के सैंपल भरे। नमूने जांच को लैब भेजे हैं। खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से फैक्ट्री स्वामी व दूध व्यवसाईयों में हड़कंप मचा रहा। टीम को देखकर दूध विक्रेता व फैक्ट्री कर्मी अपनी-अपनी गाड़ियां छोड़कर खेतों में भाग कर छिप गए। फैक्ट्री पर पहुंची टीम ने पनीर, दूध एवं मौके पर मिले पाउडर आदि के सैंपल भरकर टीम वापस लौट गई।

मुरादाबाद मंडल के खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ए.के.सिह ने बताया कि उझारी की दूध डेरी पनीर बनाने की फैक्ट्री की शिकायत लखनऊ उच्च अधिकारियों को काफी समय से मिल रही थी। इसी के मद्देनजर रविवार की दोपहर मुरादाबाद मंडल एवं रामपुर जनपद सहित पांच सदस्य टीम ने उझारी पहुंचकर यहां संचालित अफजाल नामक डेरी पनीर फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से टीम ने पनीर, दूध सहित मौके पर मिले पाउडर आदि सामग्री के सैंपल लिए हैं। सभी सैंपलों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

मंडलीय टीम की इस कार्यवाही से दूध डेरी पनीर फैक्ट्री स्वामी एवं दूध विक्रेताओं में हड़कंप मच रहा। अधिकतर दूध विक्रेता अपनी-अपनी गाड़ियां फैक्ट्री के ईर्द-गिर्द छोड़कर खेतों में जा छिपे। टीम नमूने भरने के बाद मुरादाबाद मंडल वापस लौट गई।टीम के वापस लौटने के बाद दूध विक्रेता अपनी-अपनी गाड़ी पर पहुंचे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

टीम में ये रहे शामिल
टीम में मुख्य रूप से मुरादाबाद मंडल के खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर एके सिंह, सुनील कुमार शर्मा असिस्टेंट कमिश्नर रामपुर, अशोक कुमार, अजराबी मोहम्मद रामपुर, राहुल शुक्ला आदि रहे।

जनपद खाद्य विभाग की टीम को छापे की नहीं थी सूचना
जनपद अमरोहा की खाद्य विभाग की टीम को उझारी में छापामार कार्यवाही की कानो कान खबर तक नहीं थी। मुरादाबाद मंडल के खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर एके सिंह ने बताया कि जनपद अमरोहा की टीम को छापामार कार्रवाई की सूचना नहीं दी गई थी। वहीं डेरी पनीर फैक्ट्री की शिकायत काफी समय से लखनऊ के उच्च अधिकारियों को मिल रही थी इसी के तहत उच्च अधिकारियों ने पांच सदस्य टीम गठित कर यह छापामार कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

कार्रवाई से दूर रखना, अमरोहा की विभागीय टीम सवालों के घेरे में
बताया जाता है कि उझारी में डेरी पनीर फैक्ट्री पर इससे पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है। इसके बाद भी नगर में मिलावट का धंधा जारी था। आज की छापामार कार्रवाई से मंडलीय टीम ने जिले की खाद्य टीम को दूर रखा। जिससे साफ जाहिर होता है कि यहां फल फूल रहा यह धंधा विभागीय की सह से चल रहा था। हालांकि जिले के खाद्य विभाग के अफसरों का कहना है कि विभाग द्वारा शिकायत मिलने पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। अबकी बार शिकायत लखनऊ किए जाने की वजह से वहीं से टीम का गठन किया गया था।

 

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!