Time Report Amroha : अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के इकौंदा उझारी मार्ग पर स्थित एक तालाब के नजदीक गोवंश पशु का अवशेष मिला। वहीं दो पशु नजदीक झाड़ी में जिंदा बंधे मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों को बुधवार सुबह तालाब के नजदीक एक गोवंश पशु का अवशेष दिखाई दिया। देखने पर पता लगा कि रात में किसी वक्त पशु का वध किया गया हो। गोवंश पशु के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, कुछ दूरी पर जंगल में दो जिंदा गोवंश पशु पेड़ से बंधे हुए मिले।
माना जा रहा है कि किसी वजह से मांस तस्कर इन पशुओं का वध नहीं कर सके। अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी से परीक्षण के बाद अवशेषों को गड्ढे में दबा दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिंदा मिले दो गोवंश पशुओं को गोशाला भिजवाया गया है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।